जमुई: जिले के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम के मैदान में " जिले का 30वां स्थापना दिवस और साथ ही समाजवादी नेता स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण सिंह की 99वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. आज ही के दिन 21 फरवरी 1991 को जमुई जिले की स्थापना हुई थी. साथ ही जिले के महान समाजवादी नेता स्वतंत्रता श्री कृष्ण सिंह की जयंती भी है. दोनों कार्यक्रम एक साथ जिले के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम के मैदान में समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.. बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मैराथन बैठक, पीएम मोदी-नड्डा रहे मौजूद
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत
मौके पर श्री कृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. पुष्प अर्पित किऐ गए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. राष्ट्रगान के साथ-साथ आदिवासी नृत्य आदि कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी ने मंच से कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया. मौके पर प्रदर्शनी के लिए किसान मेला सह प्रदर्शनी के साथ-साथ कई स्टॉल भी लगाऐ गए थे.
ये भी पढ़ें.. नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'
'बरनार जलाशय योजना काफी महत्वपूर्ण योजना है. इसके पूर्ण होने से जिले के छ: प्रखंड लाभान्वित होंगे. 72 हजार हेक्टेयर भूमिका इससे सिंचिंत होगी. हरित क्रांति जिले में जमीन पर उतरेगी'- सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग मंत्री
मौके पर बिहार सरकार मंत्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत, जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप के साथ- साथ जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंड़ल और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थे'. मौके पर विद्यार्थी, किसान, खिलाड़ी को अपने / अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया.