जमुई: जिले के झाझा थाना क्षेत्र में बाबा भोलेनाथ की पूजा कर लौट रहे कावड़ियों से भरी बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. घटना झाझा-सोनो मुख्य मार्ग की है. जहां, अलखजरा मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में 20 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
बस देवघर से वापस जा रही थी समस्तीपुर
दरअसल, घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल कावड़ियों का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. दुर्घटानाग्रस्त हुई बस देवघर से वापस समस्तीपुर जा रही थी.
बस में सोए हुए थे कावड़ियां
घायल कावड़ियों ने बताया कि सुबह-सुबह देवघर से पूजा कर समस्तीपुर जाने के लिए बस में सोए हुए थे. अचानक पेड़ से टकराकर बस पलटी गई. वहीं, दूसरे कावड़िये ने बताया कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण बस पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.