जमुई: रविवार को कर्मचारी चयन परिषद के द्वारा आयोजित गृह रक्षा वाहिनी के सिपाही चयन परीक्षा में 5188 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 1555 अनुपस्थित रहे. सुबह से ही सभी नौ परीक्षा केन्द्र पर चहल पहल बढ़ गई थी. प्रशासन ने शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए थे.
31 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 4 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 3 उड़न दस्ता टीम बनायी गयी
निगारानी रखने के लिए 31 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 4 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 3 उड़न दस्ते का इंतजाम किया गया था. सुबह सभी परीक्षाथियों का कोरोना गाइडलाइन के तहत तापमान नापा गया. इसके बाद हैंड सैनेटाइजर दिए गए. जो लोग मास्क लगाकर नहीं आए थे, उनको मास्क दिया गया. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले गहन तलाशी ली गई. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें- जननायक मानते थे शिक्षा का मंदिर, आज बन गया खंडहर
परीक्षार्थियों ने कहा, आसान थे सवाल
परीक्षा देकर बाहर निकले बजरंगी रजक ने बताया कि सवाल आसान थे. उन्होंने कहा कि हमने सभी सवालों के जवाब दे दिए. वहीं राहुल सिंह ने भी कहा कि तेल शोधक कारखाना से जुड़े सवाल थे. गौतम बुद्ध से भी जुड़े सवाल थे. सुबोध कुमार ने भी सवालों काे आसान बताया ओर कहा कि उसने सभी सवालों के जवाब दे दिए.