ETV Bharat / state

जमुई: अपराधियों ने फायरिंग कर CSP संचालक से 10 लाख रुपये लूटे

जमुई जिले में लूट की घटना आम होती जा रही है. यहां एक ही दिन में लूट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 1:42 PM IST

पीड़ित युवक

जमुईः बिहार में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जिले में एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है. जहां एक तरफ एसबीआई सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिए गए. वहीं, दूसरी तरफ एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपये की लूट की गई.

एनएच-333 पर हुई लूट
जमुई जिले में लूट की घटना आम होती जा रही है. एक ही दिन दो लूट की धटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. बताया जाता है कि झाझा सोनो मार्ग एनएच-333 पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिए. जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि सोनो ब्लॉक रोड के बगल में उनका एसबीआई सीएसपी संचालक केंद्र है. झाझा एसबीआई से 10 लाख रुपये निकालकर वह अपने घर सोनो लौट रहा था.

jamui
झाझा डीएसपी भास्कर रंजन

घटना की जांच में जुटी पुलिस
सोनो झाझा के बीच लोहा मोड़ के पास पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर फायरिंग की और बाइक के डिक्की में रखे 10 लाख रूपये लूटकर पंचपहाड़ी की तरफ चले गए. पीड़ित एसबीआई सीएसपी संचालक ओमप्रकाश कुमार पिता लक्ष्मण यादव सोनो थाना क्षेत्र के ओरैया गांव का रहने वाला है. घटना के बाद पुलिस पड़ताल में लगी है. घटना के बाद झाझा डीएसपी भास्कर रंजन और जमुई एसपी जे रेड्डी ने कैमरे के सामने बयान नहीं दिया. मोबाइल से बातचीत में जमुई एसपी जे रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

बयान देता पीड़ित युवक

बाइक की डिक्की से ढाई लाख की लूट
वहीं, दूसरी घटना सोनो थाना क्षेत्र के चरकापत्थर गांव की है. जहां अजय कुमार साह के बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए. ये घटना तब हुई जब बैंक से पैसा निकालकर अजय कुमार वापस अपने घर जा रहा था. इस मामले की जांच भी पुलिस कर रही है.

जमुईः बिहार में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. जिले में एक बार फिर लूट की घटना सामने आई है. जहां एक तरफ एसबीआई सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिए गए. वहीं, दूसरी तरफ एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपये की लूट की गई.

एनएच-333 पर हुई लूट
जमुई जिले में लूट की घटना आम होती जा रही है. एक ही दिन दो लूट की धटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. बताया जाता है कि झाझा सोनो मार्ग एनएच-333 पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 10 लाख रुपये लूट लिए. जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि सोनो ब्लॉक रोड के बगल में उनका एसबीआई सीएसपी संचालक केंद्र है. झाझा एसबीआई से 10 लाख रुपये निकालकर वह अपने घर सोनो लौट रहा था.

jamui
झाझा डीएसपी भास्कर रंजन

घटना की जांच में जुटी पुलिस
सोनो झाझा के बीच लोहा मोड़ के पास पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर फायरिंग की और बाइक के डिक्की में रखे 10 लाख रूपये लूटकर पंचपहाड़ी की तरफ चले गए. पीड़ित एसबीआई सीएसपी संचालक ओमप्रकाश कुमार पिता लक्ष्मण यादव सोनो थाना क्षेत्र के ओरैया गांव का रहने वाला है. घटना के बाद पुलिस पड़ताल में लगी है. घटना के बाद झाझा डीएसपी भास्कर रंजन और जमुई एसपी जे रेड्डी ने कैमरे के सामने बयान नहीं दिया. मोबाइल से बातचीत में जमुई एसपी जे रेड्डी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

बयान देता पीड़ित युवक

बाइक की डिक्की से ढाई लाख की लूट
वहीं, दूसरी घटना सोनो थाना क्षेत्र के चरकापत्थर गांव की है. जहां अजय कुमार साह के बाइक की डिक्की से ढाई लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए. ये घटना तब हुई जब बैंक से पैसा निकालकर अजय कुमार वापस अपने घर जा रहा था. इस मामले की जांच भी पुलिस कर रही है.

Intro:जमुई " बिहार में अपराधी बेखौफ पुलिस को दे रहे है चुनौती " एक तरफ एसबीआई के सीएसपी संचालक से तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 10 लाख रूपया लूट लिया वही दुसरी तरफ बैंक से पैसा निकालकर जा रहे एक व्यक्ति के बाइक के डिक्की से ढाई लाख रूपया उड़ा लिया
बिहार में अपराध होता जा रहा है आम लूट हत्या जैसी धटनाऐं जैसे रोजना की बातBody:जमुई " SBI के सीएसपी संचालक से 10 लाख रूपया लूट लिया तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर " फायरिंग करते हुए भाग निकले
एक दुसरी धटना में बैंक से पैसा निकालकर धर जा रहे एक बाइक सवार के डिक्की से ढाई लाख रूपया उड़ा लिया

जमुई जिले में लूट की धटना तो मानों आम होती जा रही है एक ही दिन दो लूट की धटना ने पुलिस के नींद उड़ा दिए है ताजा मामला में झाझा सोनो मार्ग पर एन एच 333 पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 10 लाख रूपया लूट लिया

जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक ओमप्रकाश कुमार ने बताया सोनो ब्लॉक रोड के बगल में उनका एसबीआई सीएसपी संचालक केंद्र है झाझा एसबीआई से 10 लाख रूपया निकालकर सोनो अपने धर लौट रहा था

तभी सोनो झाझा के बीच लोहा मोड़ के समीप पीछे से आ रहे तीन बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक किया हथियार का भय दिखाकर मेरा बाइक रूकवाया फायरिंग भी की और मेरे बाइक के डिक्की में एक बैग में रखा 10 लाख रूपया लूटकर पंचपहाड़ी की ओर चले गए पीड़ित एसबीआई सीएसपी संचालक ओमप्रकाश कुमार पिता लक्षमण यादव सोनो थाना क्षेत्र के ओरैया गांव का रहनेवाला है

धटना के बाद पुलिस पड़ताल में लगी है धटना के बाद झाझा डीएसपी भास्कर रंजन और जमुई एसपी जे रेड्डी ने कैमरे के सामने बयान नहीं दिया लेकिन मोबाइल से बातचीत में जमुई एसपी जे रेड्डी ने बताया
--------------------------------------------------------------------------
एसपी जे रेड्डी -- मामले की जांच की जा रही है बैंक से एक मुश्त 10 लाख रूपया सीएसपी संचालक को देने से लेकर बैंक राशि भुगतान की अवधि एवं लूट की धटना की अवधि के बीच के अंतराल सहित अन्य विंदूओं पर पुलिस छानबीन कर रही है पीड़ित ने तीन दिन पहले सोनो थाने में गोतिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था इस विंदू पर भी जांच की जा रही है

एक दुसरी धटना में सोनो थाना क्षेत्र के चरकापत्थर गांव के अजय कुमार साह के बाइक के डिक्की से ढाई लाख रूपया उड़ा लिया जब बैंक से पैसा निकालकर पीड़ित वापस धर जा रहा था

वाइट --------एसबीआई सीएसपी संचालक ओमप्रकाश कुमार


राजेश जमुई Conclusion:जमुई " बिहार में अपराधी बेखौफ पुलिस को दे रहे है चुनौती " एक तरफ एसबीआई के सीएसपी संचालक से तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 10 लाख रूपया लूट लिया वही दुसरी तरफ बैंक से पैसा निकालकर जा रहे एक व्यक्ति के बाइक के डिक्की से ढाई लाख रूपया उड़ा लिया
बिहार में अपराध होता जा रहा है आम लूट हत्या जैसी धटनाऐं जैसे रोजना की बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.