गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth beaten to death in Gopalganj ) का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के बाजार में शुक्रवार की देर शाम सब्जी खरीदने बाजार गए एक युवक को आरोपियो ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं तीन अन्य युवक को भी चाकू गोदकर घायल कर दिया. इससे एक युवक कि स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने तत्काल बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Murder In Gopalganj : गोपालगंज में युवक की गला रेतकर हत्या
एक युवक की मौतः मृतक की पहचान पसरमा गांव निवासी मोहन जी प्रसाद के 19 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के रूप में की गई. वहीं जख्मियों में पसरमा गांव निवासी अनूप प्रसाद का बेटा हरिओम व चंदन कुमार और संजय प्रसाद का बेटा शिवम कुमार शामिल है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चार दिन पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर पसरमा गांव निवासी मृतक अंकित कुमार से बसडीला गांव के युवकों का विवाद हुआ था. आज मृतक बसडीला बाजार सब्जी खरीदने गया था. इसी बीच आरोपियों ने युवक को पकड़ कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
दो गंभीर रूप से घायलः सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ऐहतियात के तौर पर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन अन्य युवकों में चाकूबाजी से जख्मी दो युवक आपस में भाई हैं. ट्रैक्टर पर लकड़ी रख कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बदमशों ने ट्रैक्टर से नीचे उतार कर मारपीट की और चाकू से गोद दिया. इससे हरिओम की स्थिति गम्भीर हो गई. गम्भीर रूप से जख्मी युवक व उसके भाई को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस गांव में कैंप कर रही हैः पुलिस दोनों गांव डॉक्टर ने हरिओम की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. एक युवक पढ़ कर अपने घर पसरमा लौट रहा था. उसे भी चाकू से हमला कर दिया. इससे वह अपनी जान बचा कर मौके से भाग निकला. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी हुई है.
"पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी हुई है" - ललन सिंह, थानाध्यक्ष