गोपालगंजः जिले के कटेया थाना क्षेत्र के अमहि बांके गांव में जमीन के मामले में हुए विवाद को लेकर नामजदों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में दो लोगों को चाकू व रॉड से जख्मी कर दिया गया. फिलहाल जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
जमीन विवाद में मर्डर
घटना के बारे में बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के अमहि बांके गांव निवासी मोहम्मदी मियां व उसके पड़ोसी रामनारायण ओझा के बीच 2016 से जमीन विवाद चल रहा था. कई बार आपस में मारपीट की घटना भी हुई है. इसी बीच शुक्रवार को उनके पड़ोसी मोहम्मदी के खेत की जबरन जुताई कर रहे थे, तभी मोहम्मदी अपने जमीन पर पहुंच कर रोक लगाते हुए विरोध किया. इसके बाद दोनों तरह से मारपीट की घटना शुरू हो गई.
घायलों का चल रहा इलाज
वहीं अपने मामा को आरोपियों के चंगुल में फंसा देख यूपी के देवरिया जिला निवासी सफीक आलम बचाने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही मृतक के मामा और ममेरे भाई को धारदार हथियार व लाठी डंडे से पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पहले से घात लगाए आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
इस संदर्भ में मृतक के ममेरे भाई मुस्तफा मियां ने बताया कि जमीन का विवाद था. इस बीच पहले से दस बारह लोग घात लगाकर बैठे थे और खेत जोत रहे थे. जैसे ही इस बारे में हम लोगों को जानकारी मिली. वैसे ही मौके पर पहुंचे. जहां पहले से घात लगाए लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.