गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र बसडीला गांव के पास एनएच 27 पर बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बोलेरो को किया गया जब्त
घटना उस वक्त की है, जब नगर थाने के शुकुलवाला खुर्द की 22 वर्षीय रमिता देवी अपने पति मृत्युंजय कुमार राम के साथ सीटेट की परीक्षा देकर घर लौट रही थी. इस दौरान नशे में धुत एक अनियंत्रित बोलेरो बाइक में धक्का मार कर भागने लगा. लेकिन पुलिस और लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए बोलेरो को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें: गया: निजी होटल में घंटों से चल रही छापेमारी, कई जांच एजेंसी शामिल
सदर अस्पताल में भर्ती
बोलेरो के धक्के से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.