गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई है. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौंधी टोला के दुदही गांव का है. जहां आज सुबह गैस चूल्हे पर चाय (woman scorched while making tea) बनाते समय गैस का रिसाव होने से आग लग गई. जिसमें महिला बुरी तरह से झुलस गई है. घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल (Gopalganj Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल महिला की पहचान राहुल राम की पत्नी पिंटू कुमारी के रुप में की गई है.
ये भी पढ़ें- बेगूसरायः खाने बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, झुलसी महिला अस्पताल में भर्ती
चाय बनाते समय आग की चपेट में आई महिला: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल महिला सुबह-सुबह रसोई घर में चाय बना रही थी. इसी दौरान गैस चूल्हे का पाइप फट गया और उसमें से गैस का रिसाव होने लगा. जिससे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तेजी पकड़ लिया. जिससे महिला भी आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई. बताया जा रहा है कि मौके पर कोई परिजन मौजूद नहीं था. परिजन जब तक मौके पर पहुंचते तब तक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई थी.
6 माह की गर्भवती है महिला: महिला के परिजनों ने बताया कि आग से झुलसी महिला की शादी दो साल पहले हुई थी. जो 6 माह की गर्भवती है. महिला के पति की मौत दो माह पूर्व ही हुई थी. फिलहाल उसे इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. महिला की स्थिति नाजुक बनी हूई है.
ये भी पढ़ें- पूर्णियाः आग की चपेट में आकर 17 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान