ETV Bharat / state

गोपालगंज में शराब बेचने के विवाद में चली गोली..महिला की मौत, छह घायल - गोपालगंज की खबर

गोपालगंज में शराब माफिया की मनमानी का मामला सामने आया है. शराब बेचने के विवाद में एक परिवार पर गोलियां चलाकर छह लोगों को घायल कर दिया गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई.

गोपालगंज में शराब माफिया की मनमानी
गोपालगंज में शराब माफिया की मनमानी
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 8:14 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब माफिया (Liquor mafia in Gopalganj) ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई. साथ ही परिवार के छह लोग जख्मी हो गए. आरोपी सिर्फ गोलियां चलाने तक ही सीमित नहीं रहा. उसने भाला-फरसे से भी वारकर लोगों को जख्मी कर दिया. यह घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव की है.

ये भी पढ़ेंः UP के शराब माफिया भभुआ से गिरफ्तार... बिहार के कारोबारियों का होगा पर्दाफाश

गोपालगंज में शराब माफिया की मनमानी

क्या है मामलाः जमसड गांव में जेल से छूटकर आए आरोपी ने शराब बेचने के विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों पर धारदार हथियार व गोली से हमला कर दिया. इससे तीन लोगों को गोली लग गई, जबकि तीन लोग धारदार हथियार से जख्मी हो गए. वहीं एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अन्य जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतका शम्भू पटेल की पत्नी टुन्नी देवी बताई जा रही है.

कैसे हुआ विवादः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कुछ माह पहले मृतका टुन्नी देवी के परिजनों से उसके पटीदार विद्यानंद पटेल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी विद्यानंद पटेल को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने विवाद करते हुए मृतका के घर धावा बोल दिया. इस दौरान धारदार हथियार और गोली से हमला कर दिया. इस हमले में गोली लगने से राजू पटेल व मुकेश पटेल जख़्मी हो गए. वहीं टुन्नी देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं धारदार हथियार से गुड़िया देवी, धनंजय पटेल व विक्की पटेल जख़्मी हो गए. सभी जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

''विद्यानंद शराब बेचने के आरोप में जेल गया था. जेल से छूटकर आने के बाद मेरे घर पर धारदार हथियार व गोली से हमला कर दिया. इसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई और छह परिजन घायल हैं'' - शंभू पटेल, मृतका का पति

ये भी पढ़ेंः शराब माफिया के खिलाफ एक्शन में सारण जिला प्रशासन, 48 घंटे में 159 गिरफ्तार

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब माफिया (Liquor mafia in Gopalganj) ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई. साथ ही परिवार के छह लोग जख्मी हो गए. आरोपी सिर्फ गोलियां चलाने तक ही सीमित नहीं रहा. उसने भाला-फरसे से भी वारकर लोगों को जख्मी कर दिया. यह घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव की है.

ये भी पढ़ेंः UP के शराब माफिया भभुआ से गिरफ्तार... बिहार के कारोबारियों का होगा पर्दाफाश

गोपालगंज में शराब माफिया की मनमानी

क्या है मामलाः जमसड गांव में जेल से छूटकर आए आरोपी ने शराब बेचने के विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों पर धारदार हथियार व गोली से हमला कर दिया. इससे तीन लोगों को गोली लग गई, जबकि तीन लोग धारदार हथियार से जख्मी हो गए. वहीं एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अन्य जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतका शम्भू पटेल की पत्नी टुन्नी देवी बताई जा रही है.

कैसे हुआ विवादः घटना के संदर्भ में बताया जाता है कुछ माह पहले मृतका टुन्नी देवी के परिजनों से उसके पटीदार विद्यानंद पटेल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी विद्यानंद पटेल को शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने विवाद करते हुए मृतका के घर धावा बोल दिया. इस दौरान धारदार हथियार और गोली से हमला कर दिया. इस हमले में गोली लगने से राजू पटेल व मुकेश पटेल जख़्मी हो गए. वहीं टुन्नी देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं धारदार हथियार से गुड़िया देवी, धनंजय पटेल व विक्की पटेल जख़्मी हो गए. सभी जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

''विद्यानंद शराब बेचने के आरोप में जेल गया था. जेल से छूटकर आने के बाद मेरे घर पर धारदार हथियार व गोली से हमला कर दिया. इसमें मेरी पत्नी की मौत हो गई और छह परिजन घायल हैं'' - शंभू पटेल, मृतका का पति

ये भी पढ़ेंः शराब माफिया के खिलाफ एक्शन में सारण जिला प्रशासन, 48 घंटे में 159 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.