गोपालगंज: जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बनकटी गांव में सोमवार को एक महिला ने खुदकुशी कर ली. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
बनकटी गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का कहना है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से महिला की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो पाया है.