ETV Bharat / state

गोपालगंज में पानी-पानी हुई जिंदगानी, शहर वासियों की बढ़ी परेशानी - गोपालगंज में बारिश

गोपालगंज में बारिश ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. गुरुवार से ही लगातार बारिश हो रही है. सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति है. कई महत्वपूर्ण सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो चुकी है.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 4:28 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सड़कों पर जलजमाव है. कहां गड्ढे हैं, कहां नाला है और कहा चैंबर खुला है, किसी को पता नहीं चल पा रहा है. गोपालगंज में गुलाब चक्रवात के असर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में अभी 1-2 दिन और दिख सकता है 'गुलाब' का असर, हो सकती है बारिश, गिर सकता है ठनका

दरअसल, गोपालगंज में गुलाब चक्रवात के कारण गुरुवार से शनिवार तक लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को थोड़ी बारिश कम जरूर हुई, लेकिन रुक-रुक कर अभी भी बारिश हो रही है. रुक रुक कर हो रही बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं हैं.

देखें वीडियो

शहर के गली मोहल्लों में सड़कों पर जलजमाव तथा कीचड़ के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश के कारण सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण जिले के कस्बाई बाजारों की सूरत बिगड़ गई है. सड़कें जलमग्न होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

चक्रवात गुलाबी के असर से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली लेकिन सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं. यह राहत बाद में मुसीबत बन गई. रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होने के कारण बारिश से शहर का थाना रोड पर घुटने भर पानी बहने लगा.

जिला शिक्षा कार्यालय परिसर, राजेंद्र नगर बस स्टैंड जलजमाव की चपेट में आ गया है. शहर के इंद्रपुरी मोहल्ला, बंजारी मोहल्ला सहित कई गली मोहल्ले में सड़कों पर जलजमाव तथा कीचड़ के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

बारिश से कस्बाई बाजारों की स्थिति बिगड़ गई है. सड़क पर भारी जलजमाव के कारण राह चलना कठिन हो गया. हालांकि स्थानीय लोग शहर में जलजमाव होने का जिम्मेवार नगर परिषद को मान रहे हैं. क्योंकि शहर में नाले की नियमित सफाई नहीं हो रही थी. नाले की गहराई भी कम है.

यह भी पढ़ें- मौसम अलर्ट: अगले 2 से 3 घंटो में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सड़कों पर जलजमाव है. कहां गड्ढे हैं, कहां नाला है और कहा चैंबर खुला है, किसी को पता नहीं चल पा रहा है. गोपालगंज में गुलाब चक्रवात के असर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में अभी 1-2 दिन और दिख सकता है 'गुलाब' का असर, हो सकती है बारिश, गिर सकता है ठनका

दरअसल, गोपालगंज में गुलाब चक्रवात के कारण गुरुवार से शनिवार तक लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को थोड़ी बारिश कम जरूर हुई, लेकिन रुक-रुक कर अभी भी बारिश हो रही है. रुक रुक कर हो रही बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं हैं.

देखें वीडियो

शहर के गली मोहल्लों में सड़कों पर जलजमाव तथा कीचड़ के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बारिश के कारण सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण जिले के कस्बाई बाजारों की सूरत बिगड़ गई है. सड़कें जलमग्न होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

चक्रवात गुलाबी के असर से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत तो मिली लेकिन सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं. यह राहत बाद में मुसीबत बन गई. रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होने के कारण बारिश से शहर का थाना रोड पर घुटने भर पानी बहने लगा.

जिला शिक्षा कार्यालय परिसर, राजेंद्र नगर बस स्टैंड जलजमाव की चपेट में आ गया है. शहर के इंद्रपुरी मोहल्ला, बंजारी मोहल्ला सहित कई गली मोहल्ले में सड़कों पर जलजमाव तथा कीचड़ के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

बारिश से कस्बाई बाजारों की स्थिति बिगड़ गई है. सड़क पर भारी जलजमाव के कारण राह चलना कठिन हो गया. हालांकि स्थानीय लोग शहर में जलजमाव होने का जिम्मेवार नगर परिषद को मान रहे हैं. क्योंकि शहर में नाले की नियमित सफाई नहीं हो रही थी. नाले की गहराई भी कम है.

यह भी पढ़ें- मौसम अलर्ट: अगले 2 से 3 घंटो में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.