ETV Bharat / state

गोपालगंज में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गोपालगंज के कुचायकोट थाना इलाके में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की गई. वहीं, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो (Viral Video Of Gopalganj) रहा है. फिलहाल, पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 5:08 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिल में एक युवक की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की (Viral Video Of Youth Beaten In Gopalganj) पिटाई की जा रही है. युवक रहम की भीख मांग रहा है लेकिन फिर भी लगातार उसपर लाठियां बरसायी जा रही हैं. हालांकि, पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, युवक को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अवैध वसूली का वीडियो बना रहा था युवक, पटना निगम कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

गोपालगंज में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल: बता दें कि कुचायकोट थाना (Kuchaikote Police Station) क्षेत्र के रामपुर माधो गांव में एक दलित युवक की मोबाइल चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी गई. जिसके बाद पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. युवक की पहचान रामचंद्र राम के पुत्र दिलीप राम के रूप में की गई. फिलहाल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो 14 अप्रैल की है.

मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई : वहीं, घायल युवक ने बताया कि वो रविवार को अपने घर में सोया हुआ था. तभी उसी गांव के निवासी विवेक कुमार ने उसे घर से बुलाकर अपने बाइक पर बैठाकर मुखिया से मिलने की बात कहकर लेकर चला गया. लेकिन वो मुखिया के पास ना पहुंचकर उसी गांव के निवासी गुड्डू सिंह के पास लेकर पहुंचा. जहां युवक ने गुडडू सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कुछ कहे बांस के फराठी से दनादन पिटाई करना शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन किसी ने युवक को आरोपी के चंगुल से बचाने की कोशिश नहीं की.
ये भी पढ़ें: सोचिए! पिस्टल लोड हो और गलती से ट्रिगर दब जाय तो क्या होगा?

वीडियो के आधार पर केस दर्ज जैसे ही युवक के परिजनों को उसकी पिटाई की जानकारी मिली तो उन्होंने दबंगों के चंगुल से उसे छुड़ाया. जिसके बाद युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक ने बताया कि तो गुड्डू सिंह का मोबाइल उसके घर से चोरी हो गई थी. जिसके बाद किसी ने उस पर चोरी का आरोप लगा दिया. जिसके वजह से उसकी पिटाई की गई. फिलहाल, जख्मी युवक के बयान पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी गई है. जो भी आरोपी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिल में एक युवक की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की (Viral Video Of Youth Beaten In Gopalganj) पिटाई की जा रही है. युवक रहम की भीख मांग रहा है लेकिन फिर भी लगातार उसपर लाठियां बरसायी जा रही हैं. हालांकि, पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, युवक को गंभीर हालत में उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अवैध वसूली का वीडियो बना रहा था युवक, पटना निगम कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

गोपालगंज में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल: बता दें कि कुचायकोट थाना (Kuchaikote Police Station) क्षेत्र के रामपुर माधो गांव में एक दलित युवक की मोबाइल चोरी के आरोप में जमकर पिटाई कर दी गई. जिसके बाद पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. युवक की पहचान रामचंद्र राम के पुत्र दिलीप राम के रूप में की गई. फिलहाल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो 14 अप्रैल की है.

मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई : वहीं, घायल युवक ने बताया कि वो रविवार को अपने घर में सोया हुआ था. तभी उसी गांव के निवासी विवेक कुमार ने उसे घर से बुलाकर अपने बाइक पर बैठाकर मुखिया से मिलने की बात कहकर लेकर चला गया. लेकिन वो मुखिया के पास ना पहुंचकर उसी गांव के निवासी गुड्डू सिंह के पास लेकर पहुंचा. जहां युवक ने गुडडू सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना कुछ कहे बांस के फराठी से दनादन पिटाई करना शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन किसी ने युवक को आरोपी के चंगुल से बचाने की कोशिश नहीं की.
ये भी पढ़ें: सोचिए! पिस्टल लोड हो और गलती से ट्रिगर दब जाय तो क्या होगा?

वीडियो के आधार पर केस दर्ज जैसे ही युवक के परिजनों को उसकी पिटाई की जानकारी मिली तो उन्होंने दबंगों के चंगुल से उसे छुड़ाया. जिसके बाद युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक ने बताया कि तो गुड्डू सिंह का मोबाइल उसके घर से चोरी हो गई थी. जिसके बाद किसी ने उस पर चोरी का आरोप लगा दिया. जिसके वजह से उसकी पिटाई की गई. फिलहाल, जख्मी युवक के बयान पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी गई है. जो भी आरोपी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.