गोपालगंज: कुचायकोट प्रखण्ड के करमैनी गांव के ग्रामीणों ने रेलवे ढाला बन्द करने का जमकर विरोध किया. इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे की तरफ से किये गए कार्य को रोक कर नाराजगी जाहिर की. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी अपने दल बल के साथ बन्द किए जा रहे रेलवे ढाला का निरीक्षण करने पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी.
दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के थावे- कप्तानगंज रेलखंड पर सिपाया और जलालपुर रेलवे स्टेशन के बीच कुचायकोट प्रखंड के करमैनी गांव के पास गेट संख्या 11, 12 और 13 को रेल प्रशासन ने बंद करने निर्णय लिया गया है. रेल प्रशासन के इस निर्णय का ग्रामीणों ने विरोध किया है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी तीनों गेट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वहां पहुंचे ग्रामीणों से बात कर डीएम ने उनकी समस्याएं सुनी.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में महिला की गला दबाकर हत्या, पति समेत पूरा परिवार फरार
ग्रामीणों ने तीनों रेलवे गेट बंद करने के निर्णय पर अपनी आपत्ति जताई. रेलवे अधिकारियों के अनुसार थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी है. ऐसे में रेलवे लाइन के आसपास के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इन फाटकों को बंद किया जाना है. ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि गेट बंद कर दिए जाने से उनकी खेतीबारी प्रभावित हो जाएगी. वैकल्पिक व्यवस्था करने से पहले गेट बंद नहीं किया जाए. निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी बिदुओं पर विस्तार से जांच पड़ताल की गई. इस संबंध में रेलवे के पदाधिकारियों को सभी बिंदुओं से अवगत कराया जाएगा.