ETV Bharat / state

बकरी खेत में चरने चली गई तो होमगार्ड की पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा - women beaten by people

गोपालगंज में एक महिला को गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर (Woman beaten in Gopalganj) दी. पीड़ित महिला होमगार्ड की पत्नी है. महिला पर आरोप था कि उसकी बकरी ने मक्के के खेत में घुसकर फसल खराब किया है. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में महिला के साथ मारपीट
गोपालगंज में महिला के साथ मारपीट
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:48 PM IST

गोपालगंज: ऐसा लगता है कि लोगों में कानून का डर खत्म हो गया है. मामूली सी बात पर एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र (Manjha police station) का है. जहां खेत में बकरी जाने से नाराज लोगों ने एक महिला पर लाठी डंडों से हमला कर (villagers brutally beat woman) दिया. जब महिला की बेटी बीच-बचाव करने आई तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी. हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: बेगूसरायः डायन का आरोप लगाकर महिला समेत चार लोगों की पिटाई, हालत गंभीर

घायल महिला की हालत गंभीर: पीड़ित महिला की पहचान थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद की पत्नी लखपती देवी के रूप में हुई है. वह अपने दो बेटा और एक बेटी की साथ गांव में रहती है. मंगलवार को गांव के कुछ लोग लाठी डंडों से लैस होकर उसके घर पर आ धमके और शोर मचाने लगे. उनका कहना था कि महिला की बकरी ने मक्के की फसल खराब कर दिया है. देखते-देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और महिला की पिटाई लाठी डंडों से करने लगे. जिसके बाद महिला मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. किसी तरह महिला को हमलावरों से बचाकर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: महिला पर भीड़ ने बरपाया कहर, बेहोश होने तक लाठी से पीटा फिर सड़क पर घसीटा

वीडियो में कैद सारा घटनाक्रम: इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिला पर बेरहमी से वार कर रहे हैं. लाठी डंडों से मार खाती महिला बेचने की कोशिश कर रही है लेकिन हमलवार तब तक मारते रहे, जब तक कि महिला अधमरा होकर बेहोश नहीं हो गई. इस मामले की शिकायत पीड़िता के बेटे ने थाने में की है. बता दें कि पीड़िता होमगार्ड की पत्नी है, होमगार्ड जवान कुचायकोट थाने में तैनात है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: ऐसा लगता है कि लोगों में कानून का डर खत्म हो गया है. मामूली सी बात पर एक-दूसरे के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र (Manjha police station) का है. जहां खेत में बकरी जाने से नाराज लोगों ने एक महिला पर लाठी डंडों से हमला कर (villagers brutally beat woman) दिया. जब महिला की बेटी बीच-बचाव करने आई तो हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी. हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: बेगूसरायः डायन का आरोप लगाकर महिला समेत चार लोगों की पिटाई, हालत गंभीर

घायल महिला की हालत गंभीर: पीड़ित महिला की पहचान थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद की पत्नी लखपती देवी के रूप में हुई है. वह अपने दो बेटा और एक बेटी की साथ गांव में रहती है. मंगलवार को गांव के कुछ लोग लाठी डंडों से लैस होकर उसके घर पर आ धमके और शोर मचाने लगे. उनका कहना था कि महिला की बकरी ने मक्के की फसल खराब कर दिया है. देखते-देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और महिला की पिटाई लाठी डंडों से करने लगे. जिसके बाद महिला मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. किसी तरह महिला को हमलावरों से बचाकर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: महिला पर भीड़ ने बरपाया कहर, बेहोश होने तक लाठी से पीटा फिर सड़क पर घसीटा

वीडियो में कैद सारा घटनाक्रम: इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिला पर बेरहमी से वार कर रहे हैं. लाठी डंडों से मार खाती महिला बेचने की कोशिश कर रही है लेकिन हमलवार तब तक मारते रहे, जब तक कि महिला अधमरा होकर बेहोश नहीं हो गई. इस मामले की शिकायत पीड़िता के बेटे ने थाने में की है. बता दें कि पीड़िता होमगार्ड की पत्नी है, होमगार्ड जवान कुचायकोट थाने में तैनात है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.