ETV Bharat / state

गोपालगंज में प्रेमिका को भगाने के लिए स्कॉर्पियो से पहुंचा प्रेमी.. लोगों ने जमकर पीटा - ETV Bihar News

गोपालगंज में प्रेमिका को भगाने आए प्रेमी की पिटाई कर दी गई. घटना जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र की. पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल प्रेमी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में प्रेमी की पिटाई
गोपालगंज में प्रेमी की पिटाई
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:34 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में प्रेमिका को भगाकर ले जाने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई (Villagers beat up lover in Gopalganj) कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से प्रेमी गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से प्रेमी को छुड़ाकर उसे अपने हिरासत में ले लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के मसान थाना गांव की है.

ये भी पढ़ें-स्टेज पर दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग भरने गया था प्रेमी.. पहुंच गया अस्पताल

ग्रामीणों ने की प्रेमी की पिटाई: जख्मी प्रेमी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी गांव निवासी जितेंद्र शर्मा के बेटे निकेत कुमार के रूप में की गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि निकेत कुमार पिछले 6 महीने से अपने बुआ के गांव की रहने वाली किसी लड़की से प्रेम करता था. दोनों के बीच प्रेम इतना परवान चढ़ा की दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा लिया और हमेशा के लिए एक होने की योजना बनाई.

प्रेमिका को भगाने स्कॉर्पियों से पहुंचा था आशिक: प्रेमी युवक अपने गांव से भाड़े पर एक स्कॉर्पियो बुक कर गोपालगंज पहुंच गया और योजना के अनुसार प्रेमिका उसके स्कॉर्पियो में आकर बैठ गई. तभी ग्रामीणों की नजर प्रेमी के साथ भाग रही प्रेमिका पर पड़ी. जब तक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर भागता, तब तक ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से प्रेमी बुरी तरह से घायल हो गया.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद यादोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से प्रेमी को छुड़ाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल प्रेमी ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने फोन कर उसे बुलाया था और नहीं आने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. जिसके बाद वह स्कॉर्पियो से पहुंचा था. तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-लड़की के प्यार में फंसकर पटना में उलझे छात्रों के दो गुट, विवाद में मारी गोली

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में प्रेमिका को भगाकर ले जाने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर धुनाई (Villagers beat up lover in Gopalganj) कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से प्रेमी गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से प्रेमी को छुड़ाकर उसे अपने हिरासत में ले लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के मसान थाना गांव की है.

ये भी पढ़ें-स्टेज पर दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग भरने गया था प्रेमी.. पहुंच गया अस्पताल

ग्रामीणों ने की प्रेमी की पिटाई: जख्मी प्रेमी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी गांव निवासी जितेंद्र शर्मा के बेटे निकेत कुमार के रूप में की गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि निकेत कुमार पिछले 6 महीने से अपने बुआ के गांव की रहने वाली किसी लड़की से प्रेम करता था. दोनों के बीच प्रेम इतना परवान चढ़ा की दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा लिया और हमेशा के लिए एक होने की योजना बनाई.

प्रेमिका को भगाने स्कॉर्पियों से पहुंचा था आशिक: प्रेमी युवक अपने गांव से भाड़े पर एक स्कॉर्पियो बुक कर गोपालगंज पहुंच गया और योजना के अनुसार प्रेमिका उसके स्कॉर्पियो में आकर बैठ गई. तभी ग्रामीणों की नजर प्रेमी के साथ भाग रही प्रेमिका पर पड़ी. जब तक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर भागता, तब तक ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से प्रेमी बुरी तरह से घायल हो गया.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद यादोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से प्रेमी को छुड़ाकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल प्रेमी ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने फोन कर उसे बुलाया था और नहीं आने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी. जिसके बाद वह स्कॉर्पियो से पहुंचा था. तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-लड़की के प्यार में फंसकर पटना में उलझे छात्रों के दो गुट, विवाद में मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.