गोपालगंज: जिले में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा वैसे बाइक चालकों को रोक कर कार्रवाई की जा रही है जो बिना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़े जा रहे हैं. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को यातायात का पाठ पढ़ाने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात खुद सड़क पर उतरे. उन्होंने बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वाले को रोककर सवाल जवाब किया और फिर हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुद लोगों को पहनाया हेलमेट: दरअसल इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में सड़क हादसे में मौत के मामले चिंताजनक हैं. इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा वैसे लोग शामिल हैं जो बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं. पुलिस द्वारा लगातार पिछले कई दिनों से हेलमेट की जांच विभिन्न चौक चौराहों पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को रोककर पहले हेलमेट खरीदकर पहनने को कहा जाता है.
"अगर कोई हेलमेट तत्काल नहीं खरीदता है तो उसका चालान काटा जाता है. हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पिछले एक महीने से यह कार्रवाई की जा रही है. मैं लोगों से अपील करूंगा कि बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाएं. जो लोग हेलमेट खरीद ले रहे हैं उन्हे बिना फाइन के छोड़ा जा रहा है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
'आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई': सड़क हादसों के कारण आए दिन लोग काल के गाल में समा जाते हैं. रफ्तार का कहर किसी एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे परिवार पर टूट पड़ता है. ऐसे में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गोपालगंज की पुलिस सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस का लक्ष्य सड़क दुर्घटना से मौत के आंकड़े को जीरो पर लाना है. अभी तक नगर थाना क्षेत्र में ही यह कार्रवाई की जा रही थी. अब चार थानों को चिह्नित किया गया है, जहां वाहन दुर्घटना ज्यादा हो रही हैं. वहां भी यह अभियान चलाया जायेगा.