ETV Bharat / state

गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत

गोपालगंज में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क (Road Accident In Gopalganj) किनारे स्थित एक मंदिर में घुस गया. जिससे मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई.

मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक
मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 5:58 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक अनियंत्रित ट्रक (Uncontrolled Truck Entered In Temple In Gopalganj ) सड़क किनारे स्थित एक मंदिर में घुस गया. हादसा बरौली थाना क्षेत्र (Barauli Police Station) के देवापुर उपाध्याय टोला के पास एनएच-27 पर हुआ. जहां ट्रक के ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Accident In Bagaha: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर और खलासी गिट्टी लेकर महम्मदपुर से कोईनी जा रहे थे. देवापुर उपाध्याय टोला के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर में घुस गया. जिससे हनुमान मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल

हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव ट्रक के केबिन में फंस गए. ट्रक के केबिन को काटकर शवों को निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन मंगवाई. जिससे ट्रक को बाहर निकाला गया. बरौली थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह के अलावा पुलिस बल घंटो रेस्क्यू में लगे रहे.

मृत ड्राइवर और खलासी दोनों सगे भाई बताये गये हैं. जिनकी पहचान मोहम्मद इसहाक और मोहम्मद कादिर के रूप में की गई. दोनों गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेरघाटी गांव के रहनेवाले मोहम्मद सलाउदीन के पुत्र बताये गये हैं. हादसे के बाद एनएच-27 पर घंटो वाहनों का जाम लग गया. जिसे बरौली पुलिस ने वन-वे कराते हुए परिचालन शुरू कराया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में एक अनियंत्रित ट्रक (Uncontrolled Truck Entered In Temple In Gopalganj ) सड़क किनारे स्थित एक मंदिर में घुस गया. हादसा बरौली थाना क्षेत्र (Barauli Police Station) के देवापुर उपाध्याय टोला के पास एनएच-27 पर हुआ. जहां ट्रक के ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Accident In Bagaha: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर और खलासी गिट्टी लेकर महम्मदपुर से कोईनी जा रहे थे. देवापुर उपाध्याय टोला के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर में घुस गया. जिससे हनुमान मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल

हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव ट्रक के केबिन में फंस गए. ट्रक के केबिन को काटकर शवों को निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन मंगवाई. जिससे ट्रक को बाहर निकाला गया. बरौली थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह के अलावा पुलिस बल घंटो रेस्क्यू में लगे रहे.

मृत ड्राइवर और खलासी दोनों सगे भाई बताये गये हैं. जिनकी पहचान मोहम्मद इसहाक और मोहम्मद कादिर के रूप में की गई. दोनों गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेरघाटी गांव के रहनेवाले मोहम्मद सलाउदीन के पुत्र बताये गये हैं. हादसे के बाद एनएच-27 पर घंटो वाहनों का जाम लग गया. जिसे बरौली पुलिस ने वन-वे कराते हुए परिचालन शुरू कराया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 21, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.