ETV Bharat / state

गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गोरखपुर रेफर

Gopalganj Road Accident : गोपालगंज में सड़क हादसा हो गया. बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा चचेरा भाई जख्मी है. उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है.

Gopalganj Road Accident
Gopalganj Road Accident
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 6:54 PM IST


गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को धक्का मार दिया. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा मोड़ के पास हुआ. हादसे में जख्मी लोगों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने दो भाइयों की रौंदा : मृतक की पहचान मुर्गियां गांव निवासी स्व मुखलाल भगत के 60 वर्षीय बेटे भरत प्रसाद के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक भरत प्रसाद और उसका चचेरा भाई दीनानाथ प्रसाद (55 वर्ष) के साथ सासामुसा स्थिति पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर पेट्रोल भरवाकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी, एनएच 27 पर सड़क के दूसरे तरफ जाने लगे. इसी बीच एक अनियंत्रित डीसीएम ट्रक ने बाइक उनके बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इस दौरान धक्का लगते ही बाइक सवार दोनों मौके पर ही गिर गए जिसमें एक भरत प्रसाद (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.

गोपालगंज सड़क हादसा में एक की मौत : इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज शुरू किया लेकिन स्थिति में सुधार न होते देख उसे तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-


गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को धक्का मार दिया. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसा कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा मोड़ के पास हुआ. हादसे में जख्मी लोगों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने दो भाइयों की रौंदा : मृतक की पहचान मुर्गियां गांव निवासी स्व मुखलाल भगत के 60 वर्षीय बेटे भरत प्रसाद के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक भरत प्रसाद और उसका चचेरा भाई दीनानाथ प्रसाद (55 वर्ष) के साथ सासामुसा स्थिति पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर पेट्रोल भरवाकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी, एनएच 27 पर सड़क के दूसरे तरफ जाने लगे. इसी बीच एक अनियंत्रित डीसीएम ट्रक ने बाइक उनके बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इस दौरान धक्का लगते ही बाइक सवार दोनों मौके पर ही गिर गए जिसमें एक भरत प्रसाद (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई.

गोपालगंज सड़क हादसा में एक की मौत : इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल में डॉक्टर ने इलाज शुरू किया लेकिन स्थिति में सुधार न होते देख उसे तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.