गोपालगंज: माझा थाना क्षेत्र स्थित एनएच-27 पर दानापुर मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दिल्ली से मधुबनी जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें चालक समेत करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दानापुर मोड़ के पास हाथी और ऊंट सड़क पार कर रहे थे. तभी दिल्ली से मधुबनी जाने वाली एक तेज रफ्तार बस के ड्राइवर ने हाथी और ऊंट को सड़क पर देखकर अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गई.
बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. हालांकि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई. स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेज दिया.