गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा मोड़ के पास यह घटना हुई. मृतकों की पहचान चाचा भरत प्रसाद (60) और भतीजा दीनानाथ प्रसाद (45) के रूप में हुई है, जो मुर्गियां गांव निवासी थे. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि 2 माह बाद फरवरी में दीनानाथ प्रसाद की बेटी की शादी थी, लेकिन इससे पहले हादसे में उनकी जान चली गई.
ट्रक ने मारी टक्करः घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि सिवान में भरत प्रसाद के साले की शादी थी. उसी में शामिल होने के लिए भरत प्रसाद अपने भतीजा दीनानाथ प्रसाद के साथ बाइक पर सवार होकर सिवान जिले के जियांए गांव जा रहे थे. इसी बीच बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप गए थे. पेट्रोल लेकर जैसे ही एनएच 27 पर चढ़े की तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
एक की घटनास्थल पर मौतः ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दोनों चाचा-भतीजा सड़क पर गिर गए. भरत प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया. गोरखपुर जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
"दोनों शादी समारोह में जा रहे थे. रास्ते में पेट्रोल लेने के बाद सड़क पर आए ही थे कि ट्रक ने टक्कर मार दी. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. घटनास्थल पर एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई." रामानंद प्रसाद, परिजन
ये भी पढ़ेंः
बिहार के गोपालगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानिये क्या है वजह ?
सिवान में दर्दनाक हादसा, गोपालगंज की महिला डॉक्टर और MR की मौत, दोस्त की शादी से लौट रहे थे दोनों