गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accident In Gopalganj) हुआ है. जिले के भोरे थाना क्षेत्र से भेंगारी भोरे रोड स्थित आरा मशीन के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन दोस्त हादसे के शिकार हो गये. तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर यूपी के भींगारी शादी समारोह में गये थे. देर रात शादी समारोह समाप्त होने के बाद वापस लौटने के दौरान ट्रैक्टर ने युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, लाश को पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: एक बाइक पर 4 सवार, सड़क हादसे में चारों की मौत, नवादा से परीक्षा देकर जा रहे थे झारखंड
कैसे हुआ हादसा: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शादी समारोह से रात को ही वापस लौटने के दौरान देर रात भोरे भींगारी पथ पर स्थित आरा मशीन के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. उसके बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना में रवि कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि राकेश कुमार और रोहित कुमार गम्भीर रूप से जख़्मी हो गया. जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई, वहीं रोहित की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
मृतक और घायलों की हुई पहचान: भोरे थाना क्षेत्र के इमलिया पांडे चकिया गांव निवासी बृजेश पांडेय का बेटा रवि कुमार पांडेय (23 साल), लक्ष्मीचक गांव निवासी परमा भगत का बेटा राकेश कुमार (23 साल) के साथ उसी गांव का रोहित कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर यूपी के भींगारी शादी समारोह में गए थे.
परिजनों के अनुसार बताया गया कि रवि कुमार दो भाईयों में सबसे बड़ा था, जो चेन्नई में किसी कंपनी में काम करता था. वहीं राकेश कुमार गांव में ही रह कर खेती करके परिवार का भरण पोषण किया करता था. परिजनों ने बताया कि 24 मई 2021 को धूमधाम से शादी हुई थी. शादी के एक साल के बाद ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक राकेश के जीजा ने बताया कि रात से ही पूरे परिवार के लोग यहां आए हुए है, अभी तक पोस्टमार्टम नहीं किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP