गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Youth Dies In road Accident In Gopalganj) दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. बैकुंंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा एसएच 90 पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाकिल सवार दो युवकों में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि स्थानीय लोगों ने दूसरे युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं- पटना: तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत
बेरहम ट्रक चालक ने दोबारा युवकों को कुचला: बैकुंठपुर थाना इलाके के सिरसा एसएच 90 पर बाइक सवार दोनों युवक राजापट्टी अपने दुकान से घर लौट रहे थे. इसी बीच सिरसा एसएच 90 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया. बेरहम ट्रक चालक ने अपने गाड़ी को दोबारा बैक कर फिर से सड़क पर गिरे हुए दोनों युवकों को कुचला और फरार हो गया. इस हादसे में दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए.
युवक की इलाज के दौरान मौत: स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवकों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां एक युवक मोहम्मद आलम की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद फिलहाल मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही फरार ट्क चालक के जांच पड़ताल में जुट गई है.