गोपालगंज: जिले के प्रसिद्ध थावे शक्तिपीठ में मंगलवार को थावे महोत्सव का आयोजन किया गया. इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने किया. यह आठवां थावे महोत्सव है. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा और अन्य कलाकार शिरकत करेंगे.
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा, एनडीए के वरिष्ठ विधायक और जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं.
स्थानीय प्रतिनिधि ने की होटल बनाने की मांग
गौरतलब है कि बिहार के प्रमुख शक्तिपीठों में मां थावे भवानी शक्तिपीठ की भी गिनती होती है. यहां इस साल आठवें थावे महोत्सव का आगाज किया गया. मौके पर जिला बीजेपी के वरिष्ठ नेता मिथिलश तिवारी ने थावे में पर्यटकों के लिए होटल और मुख्य द्वार पर एक विशाल गेट बनाने की मांग की.
मांग पर मंत्री ने दिया आश्वासन
इस मांग पर पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ने आश्वासन दिया कि जमीन की कुछ समस्या है. इसकी जांच कर जल्द ही इस दिशा में काम किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार के शक्ति सर्किट में थावे शक्ति पीठ को जोड़ा गया है. भाषण के दौरान उन्होंने पटना की मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर की.