गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में पटाखा विस्फोट से तीन बच्चे झुलस गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टर ने उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल तीनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ंः गोपालगंज में भीषण बम धमाका, 1 व्यक्ति की मौत, कई जख्मी
तीनों बच्चे पीएमसीएच रेफरः बताया जाता है कि लुहासी गांव में तीन बच्चे खेत की तरफ गए थे, जहां उन्हें खेत में फेंका हुआ पटाखा मिला. पटाखे को वह फोड़ने लगे इसी बीच बड़ा धमाका हुआ और तीनों झुलस गए. ब्लास्ट की आवाज सुनकर आप-पास के लोग और परिजन भी वहां पहुंचे और बच्चों को तुरंत इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांचः वहीं, ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. जांच के दौरान मामला पटाखे का निकला है. इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 12 तारीख को गांव में बारात आई थी, बरात लगाने के दौरान हुई आतिशबाजी में पटाखा खेत में फेंका हुआ था, अनजाने में बच्चों ने पटाखे में आग लगा दी, जिससे वह झुलस गए.
"तीन बच्चे पटाखा फोड़ने के दौरान जले हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर जांच की. पता चला कि गांव में 12 तारीख को बरात आई थी, जिसमें पटाखा छोड़ा गया था. उसी में से कुछ पटाखा खेत में फेंका हुआ था उसी को बच्चों ने जला दिया. जिससे वो बुरी तरह जल गए"- स्वर्ण प्रभात, एसपी