गोपालगंज: सारण के डीआईजी विजय कुमार सोमवार को आरजेडी नेता पर हुए गोलीकांड मामले की जांच करने गोपालगंज पहुंचे. बताया जाता है कि जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय और उसके पिता सतीश पांडेय को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लिया है.
इससे पहले हथुआ थाना अंतर्गत आरजेडी कार्यकर्ता जेपी यादव पर गोलीबारी कांड में सोमवार को एक युवक शांतनु कुमार यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ये युवक राजद कार्यकर्ता का बड़ा भाई बताया जा रहा है.
बता दें कि हथुआ थाना अंतर्गत रुपंचक गांव में रविवार शाम हुए गोलीकांड में अपराधियों ने जेपी यादव के परिवार के सदस्यों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें उनके माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
घायलों में एक युवक ने तोड़ा दम
जिले के हथुआ थाना अंतर्गत रुपंचक गांव में रविवार शाम हुए गोलीकांड में सोमवार को तीसरे व्यक्ति शांतनु कुमार यादव की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. रविवार शाम जेपी यादव को उनके परिवार संग गोलियों से भून दिया गया था, जिसमें उनके पिता महेश यादव और माता संकेसिया देवी की मौत मौके पर ही हो गई थी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालत नाजुक देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया था. जिसमें सोमवार को एक युवक शांतनु कुमार यादव की मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में दहशत
सारण डीआईजी और एसपी गोपालगंज लगातार इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, एसपी मनोज तिवारी ने स्पेशल डॉग स्क्वॉड बुलाकर मामले की जांच का आदेश दिया है. फिलहाल इस गोलीकांड से पूरा इलाका दहशत में है. कोई कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है.