ETV Bharat / state

गोपालगंज में चोरों के हौसले बुलंद, नकदी समेत उड़ाए लाखों के सामान - gopalganj crime

जिले में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. ताजा मामला कटेया थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने 85 हजार रुपए कैश के साथ लाखों के सामन पर हाथ साफ कर दिया.

गोपालगंज
चोरों का आतंक
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:17 PM IST

गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के रानीपुर गांव मे चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया और 6 लाख के सामान समेत 85 हजार रुपये नकदी उड़ा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिले में चोरो का आतंक
दरअसल, जिले में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोगों की नींद गायब हो गई है. ताजा मामला रानीपुर गांव का है. जहां चोरों ने चोरी करने गए गांव के एक व्यक्ति प्रभुनाथ तिवारी के घर मे प्रवेश किया. इसी बीच प्रभुनाथ तिवारी अपने घर में सोए हुए थे. तभी मौका देखकर रात के करीब एक बजे कुछ चोर उनके घर के मुख्य गेट की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. घर के अंदर खटपट की आवाज सुनकर मालिक की नींद खुल गई. जब वे अपने कमरे से बाहर निकले तो बरामदे में दो लोग खड़े मिले. उन्होंने उनमें से एक व्यक्ति को पकड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच चोरों ने उनकी पिटाई कर दी और मौका देखकर घर से भाग निकलने में सफल हो गए.

85 हजार रुपया और पांच लाख के जेवरात गायब
चोरों ने मौके से घर में रखे गए 85 हजार रुपये कैश और करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात के अलावा अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की गई.

संदेह के आधार पर पूछताछ
जांच के दौरान डॉग स्क्वायड में शामिल कुत्ते की मदद से एक बगीचे से चोरी गए सामानों में से एक साड़ी को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के रानीपुर गांव मे चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश किया और 6 लाख के सामान समेत 85 हजार रुपये नकदी उड़ा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिले में चोरो का आतंक
दरअसल, जिले में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोगों की नींद गायब हो गई है. ताजा मामला रानीपुर गांव का है. जहां चोरों ने चोरी करने गए गांव के एक व्यक्ति प्रभुनाथ तिवारी के घर मे प्रवेश किया. इसी बीच प्रभुनाथ तिवारी अपने घर में सोए हुए थे. तभी मौका देखकर रात के करीब एक बजे कुछ चोर उनके घर के मुख्य गेट की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. घर के अंदर खटपट की आवाज सुनकर मालिक की नींद खुल गई. जब वे अपने कमरे से बाहर निकले तो बरामदे में दो लोग खड़े मिले. उन्होंने उनमें से एक व्यक्ति को पकड़कर शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच चोरों ने उनकी पिटाई कर दी और मौका देखकर घर से भाग निकलने में सफल हो गए.

85 हजार रुपया और पांच लाख के जेवरात गायब
चोरों ने मौके से घर में रखे गए 85 हजार रुपये कैश और करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात के अलावा अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की गई.

संदेह के आधार पर पूछताछ
जांच के दौरान डॉग स्क्वायड में शामिल कुत्ते की मदद से एक बगीचे से चोरी गए सामानों में से एक साड़ी को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.