गोपालगंज: जिले के कटेया थाना क्षेत्र के धर्मकता गांव स्थित राम जानकी मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्ती चोरी कर ली गई थी. ये घटना तीन पहले ही घटित हुई. हालांकि इस घटना के बाद सुकरौली गांव के पास उसी मंदिर के पूर्व पुजारी शोभा लाल प्रसाद के मोपेड की डिक्की से मूर्ती बरामद की गई है.
मूर्ती बरामद होने के बाद चोरी की घटना में शामिल पूर्व पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
संदेह के आधार पर पूर्व पुजारी गिरफ्तार
बता दें कि मूर्ती चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस ने संदेह के आधार पर मंदिर के पूर्व पुजारी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में पुजारी ने घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार किया था.
पुजारी ने दी अपने सहयोगियों की जानकारी
पूर्व पुजारी ने मंदिर से मूर्तियों की चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि बड़हरा गांव के पास पुल के नीचे झोला में रखकर जमीन के नीचे मूर्तियों को छिपाकर रखा गया है. उसके निशानदेही के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छानबीन की तो वहां से मूर्ति नहीं मिली. लेकिन मूर्ती के कुछ वस्त्र बरामद किए गए. वहीं, फिर से पूछताछ के बाद पुजारी ने चोरी की घटना में शामिल अपने सहयोगियों के बारे में जानकारी दी. पुजारी के बयान पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि पूर्व पुजारी के पास से मूर्ती बरामद की गई है. पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसके अन्य साथियों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी राजाराम सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.