गोपालगंजः अनएडेड एसोसिएशन के बैंनर तले शनिवार को स्कूल खोलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने मार्च निकाला. इस विरोध मार्च का नेतृत्व एसोसिएशन के जिला सचिव अनिल श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान शिक्षक संगठनों नें मांग किया कि सरकार इस पर जल्द ध्यान दे, नहीं तो चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जाएगा.
शहर में निकला विरोध मार्च
दरअसल, कोरोना के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बंद होने से प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक नुकसान हुआ. ऐसे में आर्थिक स्थिति खराब होने पर अनएडेड एसोसिएशन के सैकड़ों शिक्षक सड़क पर उतरे और विरोध मार्च निकाला. शिक्षकों ने विरोध कर सड़क जाम किया और सड़कों पर ही कक्षाएं संचालित की. यह मार्च शहर के विभिन्न सड़क चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा.
सरकार से आर्थिक पैकेज देने की मांग की
एसोसिएशन से जुड़े लोगों के शिष्टमंडल ने एसडीओ उपेंद्र पाल को ज्ञापन सौंपा. जिसमें निजी विद्यालयों का बिजली बिल, स्कूली वाहनों पर लगने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स तथा बैंक के ईएमआइ पर लगने वाले ब्याज व अन्य सरकारी लोन माफ करने की मांग की. इसके साथ ही चार साल का आरटीई के बकाया राशि का भुगतान जल्द करने तथा निजी स्कूलों को अलग से विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग भी शामिल रही.
सरकार अपना रही दोहरी नीति
एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय कोरोना नहीं होता, जब चुनाव प्रचार के दौरान लाखों की भीड़ राजनीतिक दल इकट्ठा करते हैं. वहीं स्कूल संचालित करने में कोरोना फैल रहा है ? सरकार की यह दोहरी नीति का हमलोग खुल कर विरोध करते हैं.
''पिछले नौ महीने से बंद पड़े स्कूल के संचालकों, शिक्षकों, उनके परिवारों तथा अन्य कर्मियों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. कई निजी विद्यालय किराए के भवन में संचालित हैं. मार्च महीने से ही विद्यालय बंद होने के कारण विद्यालय का किराया भी बाकी है. भवन का किराया भी माफ किया जाए और निजी स्कूलों को जल्द से जल्द खोलने दिया जाए''.-अनिल श्रीवास्तव, जिला सचिव. अनएडेड एसोसिएशन
सरकार के निर्देशों का होगा पालन
वहीं, इस संबंध में एसडीओ उपेंद्र पाल ने बताया कि शिक्षक संगठन ने आज एक शांति मार्च निकाला है. इन लोगों कि तरफ से एक ज्ञापन सौंपा गया है इसे हम सरकार तक पहुंचाएंगे. सरकार की तरफ से जो निर्देश मिलेगा उसका पालन किया जाएगा.