गोपालगंज: बरौली प्रखण्ड के देवापुर गांव के वार्ड नम्बर-6 में लगे नल-जल की पानी टंकी भरभरा कर गिर गया. जिससे कार्य योजना पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार में रसोई गैस की कीमत 900 के पार, गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म
14 लाख रुपये से अधिक का खर्च
दरअसल, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल लगाने की योजना फेल होती हुई नजर आ रही है. देवापुर गांव के वार्ड नम्बर 6 में करीब साढ़े चौदह लाख की लागत से नल जल योजना का कार्य किया गया है. इस योजना में 13 लाख रुपये की निकासी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: खगड़िया: स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम
भरभरा कर गिरा टंकी
पानी सप्लाई की जांच करने के लिए जब टंकी में पानी भरा गया तो ज्यादा पानी भर जाने के कारण टंकी बेस को तोड़ते हुए क्षत-विक्षत हो गई. जिससे कार्य की गुणवत्ता साफ-साफ नजर आने लगा. वहीं घटना के बाद संवेदक मुखिया और वार्ड के माध्यम से कराये जा रहे कार्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होने लगा है. इस सन्दर्भ में बीडीओ विनोद कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
टलेट की व्यवस्था न होने पर टंकी में पानी भरने से ब्लास्ट कर गया. यह टंकी 10 हजार लीटर का था. इस मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. - विनोद कुमार, बीडीओ