गोपालगंज: जिले के गोपालगंज क्लब में रविवार को उत्थान ट्रस्ट की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य आयुक्त दिव्यांगजन के डॉक्टर शिवाजी कुमार ने दिव्यांग जनों के बीच व्हील चेयर का वितरण किया. इस कार्यक्रम में करीब 15 दिव्यांग जनों को मोटिवेशनल व्हील चेयर बांटा गया. इस अवसर पर विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडे और विधायक मिथिलेश तिवारी सहित जिलाध्यक्ष मुकेश पांडे शामिल रहे.
दिव्यांग जनों को है जानकारी का अभाव
पार्षद आदित्य नारायण पांडे ने कहा कि सरकार दिव्यांग जनों के जीवन स्तर में सुधार के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. लेकिन दिव्यांग जनों को जानकारी का आभाव है. इसके चलते वह इसका लाभ नहीं ले पाते है. उन्होंने बताया कि उत्थान ट्रस्ट को नीतीश कुमार नाम का एक दिव्यांग चलाता है. जो अपनी सोच और विल पावर से इस ट्रस्ट को बनाकर दिव्यांगों के बीच व्हील चेयर बटवा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार दिव्यांगों के लिए काम करना चाहता है. उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास करता है.
दिव्यांगों के लिये चलायी गई है कई योजनाएं
राज्य आयुक्त शिवाजी कुमार ने बताया कि सरकार ने कई योजनाएं और व्यवस्था दिव्यांगों के लिए बनाई है. लेकिन जानकारी के अभाव के कारण दिव्यागंजन अपने अधिकारों से वंचित रह जाते है. इसके लिए समाज सेवी संस्थान को आगे आना चाहिए. साथ ही योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हर एक मॉल में एक दिव्यांग जनों को नौकरी देने का सरकार का प्रावधान है. इसके लिए किसी भी मॉल के प्रबंधक ना नहीं कह सकते है. इस तरह की कई योजना है, जो दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही है. दिव्यांग जनों को जीवन स्तर को सुधारने के लिए सरकार संकल्पित है.