ETV Bharat / state

गोपालगंज में लड़की से छेड़छाड़ के बाद हिंसक झड़प, चाकूबाजी में महिला समेत 4 घायल - बिहार न्यूज

बिहार के गोपालगंज में आपसी विवाद ने हिंसक झड़प का रुप ले लिया. घटना में दोनों पक्ष की ओर से चाकूबाजी हुई, जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए. घटना सोमवार रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिव राजपुर गांव में हुई. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज में लड़की से छेड़छाड़
गोपालगंज में लड़की से छेड़छाड़
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:52 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक लड़की के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर दो समुदायों ने एक-दूसरे पर चाकूओं से हमला (Stabbing after Molesting from a girl in Gopalganj) कर दिया. जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. घटना गोपालगंज जिले के शिवराजपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: 17 वर्षीय युवक की चाकू गोद कर हत्या, परिजनों को लड़की ने फोन कर कहा- अनुप को बचा लीजिए

लड़की से छेड़झड़पछाड़ मामले में हुईं हिंसक: जानकारी के मुताबिक, घायलों में से तीन फकरुद्दीन मियां, कृष्ण प्रसाद और कृष्ण कुशवाहा को गंभीर चोटें आईं है. उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर्स ने इनमें से दो को गोरखपुर रेफर कर दिया है. गांव वालों की मानें तो हमलें में चार लोग घायल हो गए है. सोमवार की रात हुई घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हिंसा पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

कुचाईकोट थाने के एसएचओ किरण शंकर ने कहा, ''हम घटना की जांच कर रहे हैं. शुरूआती जांच में यह एक समुदाय की लड़की से छेड़छाड़ का मामला नजर आता है.'' इस मामले को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच झड़प हुईं. हमने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया है. एसएचओ ने कहा कि दोनों समुदायों के लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: प्यार के चंगुल में फंसी युवती दर-दर की खा रही ठोकर, प्रेमी पति के साथ-साथ परिजनों ने भी ठुकराया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक लड़की के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर दो समुदायों ने एक-दूसरे पर चाकूओं से हमला (Stabbing after Molesting from a girl in Gopalganj) कर दिया. जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. घटना गोपालगंज जिले के शिवराजपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें: 17 वर्षीय युवक की चाकू गोद कर हत्या, परिजनों को लड़की ने फोन कर कहा- अनुप को बचा लीजिए

लड़की से छेड़झड़पछाड़ मामले में हुईं हिंसक: जानकारी के मुताबिक, घायलों में से तीन फकरुद्दीन मियां, कृष्ण प्रसाद और कृष्ण कुशवाहा को गंभीर चोटें आईं है. उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज के आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया है. सदर अस्पताल के डॉक्टर्स ने इनमें से दो को गोरखपुर रेफर कर दिया है. गांव वालों की मानें तो हमलें में चार लोग घायल हो गए है. सोमवार की रात हुई घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हिंसा पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

कुचाईकोट थाने के एसएचओ किरण शंकर ने कहा, ''हम घटना की जांच कर रहे हैं. शुरूआती जांच में यह एक समुदाय की लड़की से छेड़छाड़ का मामला नजर आता है.'' इस मामले को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच झड़प हुईं. हमने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया है. एसएचओ ने कहा कि दोनों समुदायों के लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें: प्यार के चंगुल में फंसी युवती दर-दर की खा रही ठोकर, प्रेमी पति के साथ-साथ परिजनों ने भी ठुकराया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.