गोपालगंज: सरकार के फैसले के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घर आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने कई श्रमिक ट्रेनों का संचालन भी किया है. इसके बावजूद संख्या ज्यादा होने से कई परेशानियां सामने आ रही हैं. लोग कई संसाधनों से अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.
वहीं, जिले के कुचायकोट थाना अंतर्गत बल्थरी चेकपोस्ट पर उतर प्रदेश के रास्ते से काफी संख्या में मजदूर आ रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद बस और ट्रेन के माध्यम से सभी को उनके गृह जिला भेजा जा रहा है. इस क्रम में कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं.
मजदूर की मौत
गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को जिले के जलालपुर स्टेशन से प्रवासी मजदूरों को कई ट्रेनों से बिहार के कई जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है. इसी दौरान सुबह आठ बजे सुपौल जिले के लिए मजदूरों को लेकर ट्रेन निकली.
ट्रेन जैसे ही स्टेशन से बढ़ी, वैसे ही एक मजदूर स्टेशन से आगे दौड़ कर गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन अनियंत्रित होकर पहिये के नीचे चला गया. जिससे कट जाने से उसकी मौत हो गई.
आधार कार्ड से हुई पहचान
मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से की गई. मृतक का नाम कुलदेव ऋषि है और वो हुन्देली गांव का रहने वाला था. सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ये हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
1200 मजदूरों को भेजा गया घर
मंगलवार को जिले के जलालपुर स्टेशन से 1200 से ज्यादा मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन सुपौल के लिए निकली. वहीं, स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि यहां से विभिन्न जिलों के लिए मंगलवार को कई ट्रेन निकलेगी. जिससे कई मजदूरों को उनके गृह जिला भेजा जाएगा.