गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने सैक्स रैकेट का खुलासा (Sex Racket Exposed In Gopalganj) हुआ है. जिले के थावे थाना क्षेत्र (Thawe police station in Gopalganj) में छापेमारी के दौरान एक गेस्ट हाउस में एक साथ कई नाबालिग लड़के व लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ी गई हैं. सभी को तत्काल थाना लाया गया है. वहीं मौके पर पुलिस ने गेस्ट हाउस के संचालक को भी हिरासत में लिया है. गेस्ट हाउस में छापेमारी थावे सीओ और थानाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में की गई है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल मालिक समेत 9 जोड़े युवक और युवती गिरफ्तार
"ग्रामीणों की ओर से आवेदन मिला था. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई. ग्रामीणों की शिकायतों छापेमारी के दौरान सही पाया गया. हिरासत में लिए गए गेस्ट हाउस संचालक कृपानंद साह से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपित गेस्ट हाउस पर कार्रवाई की जायेगी."- रजत कुमार वर्णवाल, सीओ व मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
क्या है मामलाः गोपालगंज जिले के थावे दुर्गा मन्दिर परिसर में एक प्राइवेट गेस्ट हाउस है. गेस्ट हाउस में आये दिन युवा और नाबालिग जोड़े जुटकर गलत काम करते थे. गेस्ट हाउस के पास ही राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी संचालन होता है. ग्रामीण गेस्ट की गतिविधियों से परेशान थे. इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए गेस्ट हाउस की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग पुलिस-प्रशासन से की. सीओ और थानाध्यक्ष से मिल आवेदन देकर रोक लगाने की मांग के बाद पुलिस अधिकारी हड़कत में आये और मामले का खुलासा हुआ.
हिरासत में संचालक से की जा रही है पूछताछः गेस्ट हाउस संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस प्रकार से लड़के और लड़कियों को एक साथ ठहरने के लिए कैसे इजाजत दी गई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है कि गैस्ट हाउस में ये सब कब से चल रहा.
ये भी पढ़ें-बक्सर में सेक्स रैकेट का खुलासाः अलग-अलग होटल में छापेमारी, 42 महिला-पुरुष गिरफ्तार