ETV Bharat / state

नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण गोपालगंज के सिकटिया बांध में रिसाव, मरम्मती कार्य में जुटा विभाग - गोपालगंज में वाल्मीकि नगर बराज

गुरुवार को नेपाल में भारी बारिश के बाद वाल्मीकि नगर बराज से अधिकतम साढ़े लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. यह पानी 24 घंटे अब गोपालगंज पहुंच गया है. इससे गंडक के निचले इलाकों में लगातार पानी बढ़ रहा है. वहीं, सिकटिया बांध में रिसाव (Leakage in Sikatiya Dam at Gopalganj) के बाद विभाग की ओर से मरम्मती का काम तेजी से किया जा रहा है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/08-October-2022/bh-gpj-04-flood-bh10067_08102022072621_0810f_1665194181_46.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/08-October-2022/bh-gpj-04-flood-bh10067_08102022072621_0810f_1665194181_46.jpg
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:30 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में वाल्मीकि नगर बराज (Valmiki Nagar Barrage in Gopalganj) से लगातार छोड़े गए पानी के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे दियारा इलाके समेत आसपास के इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही बढ़ते नदी के जलस्तर के कारण बरौली प्रखंड के सलेमपुर स्थित सिकटिया बांध में रिसाव होना भी शुरू हो चुका है. हालांकि जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध की मजबूती मरम्मती के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO

गोपालगंज के सिकटिया बांध में रिसाव: वहीं जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा बांध पर कैंप किया जा रहा ताकि दिन रात शिफ्ट वाइज कार्य कर के बांध को मजबूत बनाए जा सके. दरअसल नेपाल के तराई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण बाल्मीकि नगर बराज के 36 फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

वाल्मीकि नगर बराज से 4.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गोपालगंज में स्थिति बिगड़ गई है. गांवों के लोग घर बार छोड़कर पलायन कर रहे हैं. गंडक के लगातार बढ़ते जलस्तर से तटबंधों पर दबाव बढ़ रहा है. निचले इलाकों के ग्रामीणों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है. हालांकि समय रहते जल संसाधन हुआ बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा लगातार बांध पर कैंप कर कार्य कराए जा रहा है ताकि बांध को मजबूत बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: प्रलयंकारी गण्डक मचा रही तबाही, SSB कैम्प समेत निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी


गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में वाल्मीकि नगर बराज (Valmiki Nagar Barrage in Gopalganj) से लगातार छोड़े गए पानी के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे दियारा इलाके समेत आसपास के इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही बढ़ते नदी के जलस्तर के कारण बरौली प्रखंड के सलेमपुर स्थित सिकटिया बांध में रिसाव होना भी शुरू हो चुका है. हालांकि जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा बांध की मजबूती मरम्मती के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO

गोपालगंज के सिकटिया बांध में रिसाव: वहीं जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा बांध पर कैंप किया जा रहा ताकि दिन रात शिफ्ट वाइज कार्य कर के बांध को मजबूत बनाए जा सके. दरअसल नेपाल के तराई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण बाल्मीकि नगर बराज के 36 फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.

वाल्मीकि नगर बराज से 4.40 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गोपालगंज में स्थिति बिगड़ गई है. गांवों के लोग घर बार छोड़कर पलायन कर रहे हैं. गंडक के लगातार बढ़ते जलस्तर से तटबंधों पर दबाव बढ़ रहा है. निचले इलाकों के ग्रामीणों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है. हालांकि समय रहते जल संसाधन हुआ बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा लगातार बांध पर कैंप कर कार्य कराए जा रहा है ताकि बांध को मजबूत बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें: प्रलयंकारी गण्डक मचा रही तबाही, SSB कैम्प समेत निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.