गोपालगंज: सरकार एक तरफ स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर पानी की तरह पैसा बहा रही है. वहीं, जिले की सड़कों पर थोड़े ही बरसात में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है. सरकार की तमाम योजनाएं फेल है. वहीं, नगर परिषद चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने कहा कि इस संदर्भ में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.
जिले में बरसात की तैयारियों को लेकर प्रशासन की पोल खुल गई है. शहर में थोड़े ही बरसात से लोग जलजमाव से काफी परेशान हो जाते हैं. प्रशासन ने शहर में रेन हार्वेस्टिंग योजना पर कार्य किया होता तो लाखों गैलन पानी का संचय किया जा सकता था. लेकिन यहां बरसात के मौसम में जल निकासी की समस्या से पूरा शहर तालाब में तब्दील हो जाता है. शहर के नाले सड़कों पर बहने लगती है.
रेन हार्वेस्टिंग योजना शहर में हैं फेल
इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां मकान बनाने के लिए कोई पैमाना नहीं है. प्रशासन ने रेन हार्वेस्टिंग योजना को लेकर कोई पहल नहीं की है. बरसात के मौसम में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है. वहीं, नगर परिषद चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने कहा कि रेन हार्वेस्टिंग को लेकर कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन अपने स्तर से इस योजना को लागू करा रहा हूं. लोग अपने नए मकान में रेन हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करें. इससे जल संचय हो सकेगा.