गोपालगंज: जिले के हथुआ अनुमण्डल में पीडीएस दुकानदारों के यहां लगातार पांचवे दिन भी छापेमारी की गई. अनुमण्डल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण के नेतृत्व में डीएसपी हथुआ अशोक कुमार चौधरी और स्थानीय आपूर्ति पदाधिकारी के साथ छापेमारी की गई.
कार्रवाई से सभी डीलरों में हड़कंप
अनुमण्डल पदाधिकारी की ओर से की जा रही इस कार्रवाई से सभी डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है. उचकागांव और फुलवरिया प्रखंड में छापेमारी के बाद हथुआ एसडीएम ने बताया कि इस महामारी में पहली प्राथमिकता है कि सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे राशन गरीबों तक सही और पूरी मात्रा में पहुंचे.
दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम ने कहा कि अगर इसमें कोई भी डीलर कोताही बरतेगा तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच के बाद निश्चित रूप से उन दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.