गोपालगंज: जिले के कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने अपने आवास पर दस दिवसीय जनता सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत से ग्रामीणों को बुलाकर कंबल, शॉल और बच्चों को बैग, पेन, कॉपी और पानी बोतल देकर उन्हें सम्मानित किया.
विधायक का दूसरा सम्मान समारोह
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ये उनका दूसरा सम्मान समारोह है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल सिर्फ महिलाओं और बुजुर्गों का ही सम्मान समारोह किया था. इस बार के समारोह में उन्होंने बच्चों को भी सम्मिलित किया.
जनता को किया संबोधित
साथ ही विधायक ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी लड़की की शादी, किसी का श्राद्ध कर्म या किसी भी जरूरत पर लोग उन्हें याद करेंगे, तो वे अपने स्तर से सहयोग करेंगे.
झारखंड चुनाव का नहीं होगा असर
वहीं, झारखंड के चुनावी नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की परिस्थितियां अलग थी. बिहार में जदयू के नेताओं ने लोगों के लिए बहुत काम किया है. 2020 विधानसभा चुनाव में झारखंड चुनाव के नतीजे का कोई असर नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- बाढ़ के विदाई समारोह में भावुक हुईं लिपि सिंह, मुंगेर की बनाई गई हैं SP