गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तरघाट दियारा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम की ओर से सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान 5 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, पॉस महुआ को भी नष्ट किया गया.
ये भी पढ़ें- मंत्री-स्पीकर प्रकरण: सबको रखना चाहिए सदन की गरिमा का ख्याल- नीतीश कुमार
इसके अलावा उत्पाद विभाग की टीम ने 70 लीटर चुलाई शराब बरामद की. हालांकि इस दौरान धंधेबाज फरार होने में सफल रहा. उत्पाद विभाग की टीम फरार धंधेबाजों को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
![Proceedings of excise department against liquor smuggler in Gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:06:13:1616045773_bh-gpj-02-searchcampaign-bh10067_18032021104801_1803f_1616044681_71.jpg)
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सत्तरघाट के दियारा इलाके में शराब बनाने और बेचने का धंधा चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश के बाद सब इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद और सोनू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने सत्तरघाट दियारा इलाके में सर्च अभियान चलाया.