गोपालगंज: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन के तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत शुक्रवार को गोपालगंज शहर के अंबेडकर भवन सभागार में पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन पदाधिकारीयो को उनके कर्तव्य व अधिकारों की भी जानकारी दी है.
1,725 पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो चुका है. इस कार्य के तहत आज 3 ग्रुप में 1,725 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम को खोलने के तौर तरीके से लेकर मॉक पोलिंग के बारे में विस्तार पूर्वक पदाधिकारियों को बताया है. वहीं, 3 घंटे के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तमाम तकनीकी बातों के बारे में भी पीठासीन पदाधिकारियों को जानकारी दी गई है.
पीठासीन पदाधिकारियों को दी गई हर तरह की जानकारी
वहीं, इसके अलावा हैंडबुक अथवा चेक लिस्ट तैयार करने, मतदान के दिन किसी प्रकार की बाधा आने की स्थिति में आरपी एक्ट में किए गए प्रावधान के अनुसार होने वाली कार्रवाई, ईवीएम व वीवीपैट प्राप्त करने के बाद मॉक पोलिग व उन्हें सील करने के तौर तरीके के अलावा डिजिटल कैमरे का उपयोग, वीडियोग्राफी तथा उनके अन्य कार्यों के बारे में बताया गया है. बता दें, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 575 पीठासीन पदाधिकारियों के 3 ग्रुप बनाकर उन्हें तीन-तीन घंटे का प्रशिक्षण दिया गया है.