ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत के बाद जागा प्रशासन, माफियाओं के घर बैंड-बाजे के साथ चस्पाया इश्तेहार - etv bharat bihar

गोपालगंज में पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं. शराब माफियाओं के घर पुलिस ने बैंड बाजा के साथ इश्तेहार चस्पाया है. साथ ही घरवालों को कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी को पुलिस के हवाले कर दें, नहीं तो घर की कुर्की-जब्ती होगी.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 8:11 PM IST

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) कांड के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में कई शराब माफियाओं के घर पुलिस द्वारा बैंड बाजे के साथ इश्तिहार चस्पाया गया है. जिससे शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- जान पर भारी 'जाम'! बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला

दरअसल महम्मदपुर में हुए शराब कांड के बाद पुलिस चौकस दिखने लगी है. जहरीली शराब पीने से विभिन्न गांवों में रहने वाले करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रहे हैं. जहरीली शराब पीने वालों के मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इलाके के लोग पर्व त्योहार की तैयारी में जुटे थे, तबतक इसी बीच जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव शुरू हो गया.

फिलहाल मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उधर, पुलिस दिन रात शराब माफियाओं के टोह में लगी है. महम्मदपुर में हुए शराब कांड के बाद शराब माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में चार शराब माफियाओं के घर बैंड बाजे के साथ पुलिस द्वारा इश्तेहार चस्पाया गया. इसके साथ ही शराब माफियाओं के परिजनों से एक सप्ताह के भीतर शराब माफियाओं को पुलिस के हवाले करने की हिदायत भी दी गई. ऐसा नहीं करने पर एक सप्ताह बाद शराब माफियाओं के घर की कुर्की करने की बात पुलिस द्वारा बताई गई.

'दियारा इलाके के बहरामपुर गांव निवासी रामायण राय, मिथलेश राय, श्यामदेव राय एवं अच्छेलाल राय के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. महम्मदपुर में हुए शराब कांड में संलिप्त इलाके के कई शराब माफियाओं का नाम सामने आया है. पुलिस के दबाव के कारण शराब माफियाओं ने दूसरा रास्ता अख्तियार कर अपना कारोबार चमकाने के लिए बगल के थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार कर रहे थे. शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.' -प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड पर बोले पप्पू यादव- 'RJD विधायकों की शराब की फैक्ट्री, यही लोग बेचवाते हैं शराब '

गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) कांड के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में कई शराब माफियाओं के घर पुलिस द्वारा बैंड बाजे के साथ इश्तिहार चस्पाया गया है. जिससे शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- जान पर भारी 'जाम'! बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला

दरअसल महम्मदपुर में हुए शराब कांड के बाद पुलिस चौकस दिखने लगी है. जहरीली शराब पीने से विभिन्न गांवों में रहने वाले करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग अब भी अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रहे हैं. जहरीली शराब पीने वालों के मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इलाके के लोग पर्व त्योहार की तैयारी में जुटे थे, तबतक इसी बीच जहरीली शराब पीने से मौत का तांडव शुरू हो गया.

फिलहाल मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उधर, पुलिस दिन रात शराब माफियाओं के टोह में लगी है. महम्मदपुर में हुए शराब कांड के बाद शराब माफियाओं के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव में चार शराब माफियाओं के घर बैंड बाजे के साथ पुलिस द्वारा इश्तेहार चस्पाया गया. इसके साथ ही शराब माफियाओं के परिजनों से एक सप्ताह के भीतर शराब माफियाओं को पुलिस के हवाले करने की हिदायत भी दी गई. ऐसा नहीं करने पर एक सप्ताह बाद शराब माफियाओं के घर की कुर्की करने की बात पुलिस द्वारा बताई गई.

'दियारा इलाके के बहरामपुर गांव निवासी रामायण राय, मिथलेश राय, श्यामदेव राय एवं अच्छेलाल राय के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. महम्मदपुर में हुए शराब कांड में संलिप्त इलाके के कई शराब माफियाओं का नाम सामने आया है. पुलिस के दबाव के कारण शराब माफियाओं ने दूसरा रास्ता अख्तियार कर अपना कारोबार चमकाने के लिए बगल के थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार कर रहे थे. शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.' -प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड पर बोले पप्पू यादव- 'RJD विधायकों की शराब की फैक्ट्री, यही लोग बेचवाते हैं शराब '

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.