गोपालगंजः दूसरे चरण में जिले के 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदाता सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महिला मतदाता भी बूथ पर पहुंच रही है. वोटर कतार बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कोरोना के मद्देनजर सेनेटाइजरस, हैंड ग्लब्स और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
"जिले के सभी मतदान की प्रक्रिया सभी केंद्रों पर समय पर शुरू हो गए थे. कुछ जगहों से ईवीएम खराब होने से सूचना मिली थी. जिसे बदल दिया गया और मतदान सुचारू रूप से चल रहा है." अरशद अजीज, डीएम
"वोटिंग को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिन जगहों पर अनहोनी की आशंका थी, वहां विशेष नजर रखी जा रही है. मतदाताओं से अपील है कि घरों से निकलकर वोट डालें. किसी भी तरह के खौफ में रहने की जरूरत नहीं है." मनोज तिवारी, एसपी
दूसरे चरण में 94 सीटों पर हो रहा मतदान
6 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए 2763 बूथ बनाए गए हैं. चुनाव में 18 लाख 49 हजार से अधिक मतदाताओं भाग लेंगे. वहीं, प्रदेश के कुल 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग हो रही है.