ETV Bharat / state

गोपालगंज: सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस टीम पर हमला

author img

By

Published : May 25, 2021, 9:22 AM IST

हत्या की घटना से नाराज सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमाल कर दिया. पुलिस की टीम उन्हें समझाने गयी थी. पुलिस ने 22 लोगों को नामजद तथा 80 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

raw
raw

गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के नया टोला पिपरा गांव में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हत्या के बाद उत्पन्न तनाव तथा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इस मामले में 22 नामजद और 80 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें- कटिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, वारदात की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

हत्या के बाद आक्रोश
दरअसल, पिछले दिनों पिपरा गांव निवासी विक्रमा राय के पुत्र प्रिंस कुमार से उसी गांव के निवासी बच्चा राय के पुत्र ने मोबाइल छीन लिया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के विवाद हो गया था. आरोप है कि इस विवाद में विक्रमा राय के पुत्र संजीव कुमार यादव को भाला मार कर जख्मी कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इसके बाद से वहां तनाव है. संजीव का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और नामजदों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बनौरा-भगवानपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब लोगों को समझाने गई तो ग्रामीणों ने एका-एक हमला कर दिया. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई.

ये भी पढ़ें- बक्सरः पुलिस के लिए सिरदर्द बना भिखारी यादव दबोचा गया, भेजा गया जेल

गांव में पुलिस फोर्स तैनात
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति बेकाबू होता देख भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के बयान पर 22 लोगों को नामजद तथा 80 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

गोपालगंज: बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के नया टोला पिपरा गांव में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हत्या के बाद उत्पन्न तनाव तथा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इस मामले में 22 नामजद और 80 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

ये भी पढ़ें- कटिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, वारदात की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

हत्या के बाद आक्रोश
दरअसल, पिछले दिनों पिपरा गांव निवासी विक्रमा राय के पुत्र प्रिंस कुमार से उसी गांव के निवासी बच्चा राय के पुत्र ने मोबाइल छीन लिया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के विवाद हो गया था. आरोप है कि इस विवाद में विक्रमा राय के पुत्र संजीव कुमार यादव को भाला मार कर जख्मी कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इसके बाद से वहां तनाव है. संजीव का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और नामजदों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बनौरा-भगवानपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब लोगों को समझाने गई तो ग्रामीणों ने एका-एक हमला कर दिया. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई.

ये भी पढ़ें- बक्सरः पुलिस के लिए सिरदर्द बना भिखारी यादव दबोचा गया, भेजा गया जेल

गांव में पुलिस फोर्स तैनात
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति बेकाबू होता देख भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के बयान पर 22 लोगों को नामजद तथा 80 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.