गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज पुलिस ने आभूषण दुकान लूटकांड का उद्भेदन कर दिया है. लूटकांड के मास्टरमाइंड और यूपी-बिहार के मोस्ट वांटेड विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, लूट में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल, हेलमेट, जैकेट, 27 हजार 500 कैश के साथ भारी मात्रा में लूटे गए सोना- चांदी बरामद किए गए है.
पढ़ें- Loot In Gopalganj: आभूषण दुकान में 10 लाख के गहनों की लूट, CCTV फुटेज आया सामने
आभूषण दुकान में डकैती का पुलिस ने किया खुलासा: पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लुटेरे की पहचान यूपी के देवरिया जिला के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गोबरही गांव का निवासी मनोज उर्फ पंकज यादव के रूप में की गई है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पंकज यादव पर हत्या, डकैती, लूट, शराब तस्करी समेत छह आपराधिक मामले दर्ज हैं.
"लूट में यूपी-बिहार के 6 क्रिमिनल थे. इनमें से फरार पांच अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
किराए के मकान में छुपा था शातिर: बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में जगदीश प्रसाद की ज्वेलरी दुकान में बीते चार फरवरी को हथियार के बल पर अपराधियों ने 10 लाख से ज्यादा के सोना चांदी लूट लिए थे. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद एसपी ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने मंगलवार को मीरगंज में छापेमारी कर किराए के मकान छिपे मोस्ट वांटेड पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया.