गोपलगंज: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान पुलिस लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. जिले में डॉक्टर के पास जा रहे एक युवक को पुलिस ने चालान काट दी. वो पुलिस वालों को डॉक्टर का पुर्जा दिखाता रहा, लेकिन पुलिस वाले ने उसकी एक न सुनी.
जिले के मकसूदपुर निवासी दो लोग बाइक से शहर के एक निजी नर्सिंग होम में जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें पोस्ट ऑफिस चौक के पास रोका. उन लोगों ने पुलिस वाले को बताया कि डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे हैं. डॉक्टर का पुर्जा भी दिखाया. लेकिन पुलिस वाले ने 500 रुपए की चालान काट दी. मरीज की एक न सुनी.
बिना इलाज कराए लौट गया मरीज
चालान काटे जाने के बाद मरीज बिना इलाज कराए पैसे के अभाव में घर वापस लौट गया. वहीं, कुछ दिन पहले भी बंजारी चौक पर एक मरीज को शारीरिक दंड देकर काफी परेशान किया गया था. जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की बर्बरता देखने को मिल रही है.