गोपालगंज: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कई जिलों में हत्या और रंगदारी के कुख्यात अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के पास से 1 देसी पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है.
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट और हत्या
शरीफ साईं पश्चिमी चंपारण बगहा से लेकर गोपालगंज तक अपना नेटवर्क फैलाए हुए था. बगहा में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था. वहीं गोपालगंज जिले में भी दर्जनों कांड में कई सालों से फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शरीफ साईं अपने घर आया हुआ है. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने दल बल के साथ घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार
सदर डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि अपराधी के खिलाफ दर्जनों रंगदारी और हत्या जैसे अपराध के मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि यह एक वांटेड अपराधी है, जो कई दिनों से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. गिरफ्तार अपराधी का नाम शरीफ साईं बताया जा रहा है. साथ ही कहा कि इसके गिरफ्तार होने से जिले में कड़ी कानून व्यवस्था स्थापित हुई है.