गोपालगंज: गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आइसोलेशन सेंटर व स्वास्थ्य संस्थानों पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.
अस्पताल प्रबंधन के साथ होता दुर्व्यवहार
दरअसल, जिले में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है. राज्य के सरकारी एवं निजी चिकित्सा तंत्र पर अत्यधिक दबाव पड़ना लाजमी है. ऐसी स्थिति में मरीजों के परिजनों द्वारा चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन पर अनुचित दबाव डालने और उनके साथ दुर्व्यहार एवं मारपीट की घटनाएं सामने आती रही है. इसको लेकर गृह विभाग ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: भागलपुर: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस तो शव को 'जुगाड़ गाड़ी' से परिजन ले गए घर
स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी पुलिस बल की तैनाती
गृह विभाग द्वारा जारी पत्र में सभी कोविड केयर सेंटर और अस्पताल परिसर में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की जाए. सभी जिला पुलिस अधीक्षक स्थिति के आकलन के आधार पर उपर्युक्त दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों में स्टैटिक पुलिस दल की प्रतिनियुक्ति कर सकेंगे.
हिंसा फैलाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि कोविड-19 के इलाज में संलग्न सभी चिकित्सकों, अस्पतालों एवं अन्य संस्थाओं को पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाए. मरीजों के परिजनों द्वारा इलाज में बाधा पहुंचाए जाने, हिंसक व्यवहार किए जाने या अन्य आपात स्थिति में पुलिस दल या अन्य आवश्यक मदद के लिए तत्काल संपर्क किया जा सके. हिंसक फैलाने वाले लोगों के खिलाफ बिहार चिकित्सा सेवा संस्थान और व्यक्ति सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए.