गोपालगंज: लॉक डाउन 3.0 में जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि आवश्यक समानों को छोड़कर किसी भी दुकान को खोलने का आदेश नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद अनुमण्डल के मुख्य हथुआ बाजार से मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को हथुआ पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की.
दुकानदारों में मचा हड़कंप
पुलिस ने सड़कों पर गश्ती तेज कर वाहनों से जुर्माना भी वसूल किया. जिसके बाद बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
दो लाख से ज्यादा का जुर्माना
अशोक कुमार ने कहा कि सख्ती के बाद भी अगर दुकानदार नहीं मानते हैं, तो उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि हथुआ पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान लगभग दो लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला है.