ETV Bharat / state

गोपालगंज: जलजमाव से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, सफाई व्यवस्था की खुली पोल - जलजमाव की समस्या

गोपालगंज में 20 मिनट की बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

gopalganj
जलजमाव से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:06 PM IST

गोपालगंज: जिले में हुई बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. शहर के विभिन्न गलियों, मुहल्लों और मुख्य मार्ग पर बारिश के पानी से जमलजमाव हो गया है. जिससे आवगमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग इसे प्रशासनिक निरंकुशता का नतीजा मान रहे हैं.

जलजमाव ने बढ़ी परेशानी
विभिन्न इलाकों में हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है. बारिश ने नागरिकों को गर्मी से राहत दी है. लेकिन जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी है. अचानक आकाश में काले घने बादल छाए और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई. थोड़ी ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. लोग यहां-वहां रूक गए और लगभग 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई.

देखें रिपोर्ट

सफाई व्यवस्था की खुली पोल
जब बारिश रुकी और लोग सड़कों पर निकले तो, नजारा पूरी तरह से बदल चुका था. नालियों का गंदा पानी और कचड़ा सड़कों पर बह रहा था. शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में 20 मिनट की झमाझम बारिश से शहर की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई. जगह-जगह नालियों का कचरा-पॉलीथीन ही नजर आया.

gopalganj
सड़क पर जमा बारिश का पानी

जल निकासी की व्यवस्था
प्रत्येक साल बारिश से पहले शहर में जल निकासी की व्यवस्था और जाम नालियों की साफ-सफाई का दावा किया जाता है. लेकिन अभी तक वृह्द कार्ययोजना बनाकर जल निकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं करने से यह समस्या हर साल बारिश में आती है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

शहर के यादोपुर रोड, थाना रोड, पोस्टऑफिस रोड हो या फिर सदर अस्पताल सभी जगह पानी जमा हो गया है. रोड में पैदल आने-जाने नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

गोपालगंज: जिले में हुई बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. शहर के विभिन्न गलियों, मुहल्लों और मुख्य मार्ग पर बारिश के पानी से जमलजमाव हो गया है. जिससे आवगमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग इसे प्रशासनिक निरंकुशता का नतीजा मान रहे हैं.

जलजमाव ने बढ़ी परेशानी
विभिन्न इलाकों में हुई बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है. बारिश ने नागरिकों को गर्मी से राहत दी है. लेकिन जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी है. अचानक आकाश में काले घने बादल छाए और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई. थोड़ी ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. लोग यहां-वहां रूक गए और लगभग 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई.

देखें रिपोर्ट

सफाई व्यवस्था की खुली पोल
जब बारिश रुकी और लोग सड़कों पर निकले तो, नजारा पूरी तरह से बदल चुका था. नालियों का गंदा पानी और कचड़ा सड़कों पर बह रहा था. शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में 20 मिनट की झमाझम बारिश से शहर की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई. जगह-जगह नालियों का कचरा-पॉलीथीन ही नजर आया.

gopalganj
सड़क पर जमा बारिश का पानी

जल निकासी की व्यवस्था
प्रत्येक साल बारिश से पहले शहर में जल निकासी की व्यवस्था और जाम नालियों की साफ-सफाई का दावा किया जाता है. लेकिन अभी तक वृह्द कार्ययोजना बनाकर जल निकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं करने से यह समस्या हर साल बारिश में आती है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

शहर के यादोपुर रोड, थाना रोड, पोस्टऑफिस रोड हो या फिर सदर अस्पताल सभी जगह पानी जमा हो गया है. रोड में पैदल आने-जाने नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.