ETV Bharat / state

गोपालगंज : रोहित हत्याकांड में लोगों को है डीजीपी से न्याय की उम्मीद, CID के पास मामला - डीजीपी

गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र में युवक की संदेहास्पद मौत में अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. इस मामले में 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज है. रोहित के परिजनों ने कहा कि उन्हें डीजीपी पर भरोसा है कि वो न्याय दिलाएंगे.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : May 22, 2020, 11:51 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:42 PM IST

गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के बेलहीडीह गांव में एक किशोर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी, जिसका शव खनुआ नदी से बरामद हुआ था. इस मामले में परिजनों ने 6 लोगों पर मामला दर्ज करवाया था. वहीं इस मामले की जांच खुद डीजीपी ने की थी. अब लोगों को उन्हीं से न्याय की उम्मीद है.

इसी नदी से मिली थी लाश
इसी नदी से मिली थी लाश

नदी में डूबा रोहित

दरअसल, कटेया थाना क्षेत्र के बलहीडीह गांव के राजेश जायसवाल के बेटे रोहित कुमार का शव 29 मार्च को खनुआ नदी से बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया था. बताया गया कि 28 मार्च को रोहित गांव के चार-पांच लड़कों के साथ खनुआ नदी में स्नान करने के लिए गया था. देर शाम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. इस दौरान 29 मार्च को पता चला कि वह नदी में डूब गया है.

देखें वीडियो

6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रोहित की हत्या मामले में पिता के बयान पर 6 लोगों पर हत्या नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया था, जिसमें चार आरोपियो के नाबालिग होने के कारण उन्हें जुवेनाइल कोर्ट ने कोरोना के कारण बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था. वहीं एक आरोपी अभी तक फरार है. इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है.

डीजीपी ने की थी जांच

मामले को तूल पकड़ता देख सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय 15 मार्च को घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई अहम जानकारी प्राप्त की. परिजनों से पूछताछ की और अपनी वर्दी खोल कर खनुआ नदी में छलांग लगाकर घटना का अनुसंधान किया. यह पहला ऐसा मामला होगा जहां सूबे के डीजीपी की अनोखी अनुसंधान सामने आई थी. फिलहाल, मृतक के परिवार अपना घर छोड़ पलायन कर गए हैं. वहीं, मृतक के पटीदारों और पड़ोसियों ने कहा कि यह हत्या है. पुलिस चाहे तो इसे हादसे में बदल सकती है, लेकिन सूबे के डीजीपी पर भरोसा है कि वे हम लोगों के साथ न्याय करेंगे.

गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के बेलहीडीह गांव में एक किशोर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी, जिसका शव खनुआ नदी से बरामद हुआ था. इस मामले में परिजनों ने 6 लोगों पर मामला दर्ज करवाया था. वहीं इस मामले की जांच खुद डीजीपी ने की थी. अब लोगों को उन्हीं से न्याय की उम्मीद है.

इसी नदी से मिली थी लाश
इसी नदी से मिली थी लाश

नदी में डूबा रोहित

दरअसल, कटेया थाना क्षेत्र के बलहीडीह गांव के राजेश जायसवाल के बेटे रोहित कुमार का शव 29 मार्च को खनुआ नदी से बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया था. बताया गया कि 28 मार्च को रोहित गांव के चार-पांच लड़कों के साथ खनुआ नदी में स्नान करने के लिए गया था. देर शाम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की. इस दौरान 29 मार्च को पता चला कि वह नदी में डूब गया है.

देखें वीडियो

6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रोहित की हत्या मामले में पिता के बयान पर 6 लोगों पर हत्या नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया था, जिसमें चार आरोपियो के नाबालिग होने के कारण उन्हें जुवेनाइल कोर्ट ने कोरोना के कारण बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया था. वहीं एक आरोपी अभी तक फरार है. इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है.

डीजीपी ने की थी जांच

मामले को तूल पकड़ता देख सूबे के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय 15 मार्च को घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई अहम जानकारी प्राप्त की. परिजनों से पूछताछ की और अपनी वर्दी खोल कर खनुआ नदी में छलांग लगाकर घटना का अनुसंधान किया. यह पहला ऐसा मामला होगा जहां सूबे के डीजीपी की अनोखी अनुसंधान सामने आई थी. फिलहाल, मृतक के परिवार अपना घर छोड़ पलायन कर गए हैं. वहीं, मृतक के पटीदारों और पड़ोसियों ने कहा कि यह हत्या है. पुलिस चाहे तो इसे हादसे में बदल सकती है, लेकिन सूबे के डीजीपी पर भरोसा है कि वे हम लोगों के साथ न्याय करेंगे.

Last Updated : May 23, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.