गोपालगंजः जिले के हिरापाकड मेहंदीया गांव में बसे बाढ़ कटाव पीड़ित लॉक डाउन के बाद खाने के मोहताज हो गए थे. उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंच रहा था. लेकिन ईटीवी भारत की ओर से गरीबों की दर्द को खबरों के माध्यम से प्रकाशित करने के बाद कई संगठनों के लोग खाद्य सामग्री वितरण करने पहुंचने लगे हैं.
लॉक डाउन में पीड़ित खाने को मोहताज
दरअसल, कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार की ओर से लॉक डाउन घोषित किया गया है. जिसके बाद कई गरीबों के बीच खाने की मुसीबते खड़ी हो गई है. वहीं, ईटीवी भारत लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंच कर उनके दुःख दर्द को अपने खबरों के मध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. जिसका बड़ा असर हुआ है. अब कई सामाजिक संगठनों के लोग जरूरतमंदों के बीच पहुंच कर उन्हें खाद्य सामग्री प्रदान करने लगे है.
कई ट्रस्टी कर रहे गरीबों की मदद
इस बीच खबर को देख कर पिछले कई दिनों से गरीबों को राहत प्रदान करने वाले सनातन धर्म परिषद के श्री श्री 108 रामशरणदास जी महाराज सेवा ट्रस्ट की ओर से भी इन गरीबों के बीच खाद्य सामग्री प्रदान की. इस दौरान ट्रस्टी मुकुंद बाबा व अध्यक्ष सोनू निगम के साथ सनातन धर्म परिषद के जिलाध्यक्ष पवनाचार्य जी के तरफ से करीब 40-50 घरों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण
वहीं, खाद्य सामग्री प्राप्त कर गरीबों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि खबर दिखाने के बाद हम लोगों को अब सुविधा मिल रही है. पहले कोई देखने नहीं आता था. हम खाने के मोहताज थे. लेकिन अब हम लोग खुश है. वहीं, ट्रस्टी मुकुंद बाबा ने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम लॉक डाउन के शुरुआती दौर से चल रहा है. उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत पर दिखाई गई खबरों के बाद हम लोगों ने यहां पर गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया है.